हजारीबाग में बन रहा अयोध्या राम मंदिर का महावीरी ध्वज, वीडियों में देखें ऐसे हो रहा तैयार

रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. हजारीबाग को छोटाअयोध्या कहा जाता है. जिस कारण से यहां साल भर महावीरी झंडा का निर्माण होता है. अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम के मंदिर में भी हजारीबाग से निर्मित महावीरी ध्वज जा रहा है. महावीरी ध्वज में हनुमान जी की तस्वीर उकेरी जाती है. ये तस्वीरध्वज की सुंदरता को चार चांद लगातीहै. हजारीबाग के कुम्हारटोली तुलसी प्रसाद गुप्ता अपने परिवारवालों के साथ वृहद स्तर पर इस तरह की तस्वीर व ध्वज का निर्माण करते आ रहे है.

हनुमान जी की तस्वीर बनानेवाले कारीगर तुलसी प्रसाद गुप्ता बताते हैं कि वह पिछले 40 सालों से यहकाम कर रहे हैं. 8 वर्ष की आयु में उनके पिताजी का देहांत हो गया था. जिस कारण से वह उसी समय से इस काम में लगे हैं.अभी उनके साथ उनके दो बेटे एक बेटी और पड़ोस की चार महिलाएं भी काम करती हैं. उनके कारखाने में ध्वज की तस्वीर अयोध्या राम मंदिर के अलावा मॉरीशस और ऑस्ट्रेलिया तक गई है.

उन्होंने आगे बताया कि वह झारखंड में वेलवेट के कपड़े से तस्वीर बनने वालेएकलौता कारखाना चलाते है. वह हजारीबाग के साथ साथ पूरे झारखंड के झंडा बनाने वाले कारखाने के लिए तस्वीर बनाने का काम करते हैं. कारखाने में सालाना 20 से 30 हजार तस्वीर तैयार होतीहै.

ऐसे करते है तस्वीर तैयार
उन्होंने आगे बताया कि इस तस्वीर के निर्माण में कई तरह की चीजों का इस्तेमाल होता है. जिसमें अधिकांश सामान को दिल्ली और कोलकाता के होलसेल बाजारों से मंगवाया जाता है. तस्वीर बनाने के लिए सर्वप्रथम बेलवेट कपड़े में मार्क कर उसकी कटाई की जाती है. फिर उसे सफेद कपड़े के ऊपर गोंद कर चिपकाया जाता है. फिर उसमे कई सितारा, डोरी यदि से फिनिश किया जाता है. एक तस्वीर को बनाने में 5 लोगो को 4 से 5 घंटे का समय लगता है.

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *