रूपांशु चौधरी/हजारीबाग.आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सुकून के लिए लोग परिवार के साथ घूमने या पिकनिक मनाने जाते हैं. ठंड के दिनों में लोग और भी अधिक घूमने निकलते हैं. अगर आप हजारीबाग में क्रिसमस या नए साल पर घूमने या पिकनिक का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह झील परिसर उपयुक्त विकल्प है.
हजारीबाग की मध्यस्थली में सात झीलों की श्रृंखला आपका मन मोह लेगी. इन झीलों में साल भर पानी भरा रहता है. जिस कारण यहां का मौसम सुहाना रहता है. गर्म हवाएं भी पानी की सतह से टकराकर ठंडी हो जाती हैं. शहर के मध्य में होने कारण लोग अकसर यहां सुकून के पल बिताने आते हैं. पिकनिक मनाने के झील के बाहर में कोलघट्टी मैदान है, जहां आकार पर्यटक भोजन आदि बना सकते हैं.
विदेशी मेहमानों ने बनाया अपना घर
यहां सूर्योदय और सूर्यास्त का समय सबसे आकर्षित करता है. इन दो समय पर शहर के कई लोग झील किनारे सैर करने और व्यायाम करने आते हैं. ठंड के दिनों मे इसकी सुंदरता देखने लायक होती है. यहां इन दिनों सुबह-शाम को विदेशों से आए कई पक्षी डेरा डाले हुए हैं, जिसमें रेड क्रस्टेड, पोचार्ड, ब्राह्मणी डक, गैडबल, नडेन इंटेल, शावलर, टफ्टेड डक, ग्रेट क्रिस्टेड ग्रीव, गारगेनी, मलार्ड, वेकटेल ग्रेड कोरमोरेंट आदि मंगोलिया, सेंट्रल एशिया, तिब्बत, चीन, ताजिकिस्तान, कजाकिस्तान, हिमालय से आते हैं.
यहां बोटिंग भी करें
झील परिसर में बच्चों के खेलने के लिए पार्क है. साथ ही कई सेल्फी पॉइंट भी हैं. नौका विहार के शौकीन यहां बोटिंग भी कर सकते हैं. जहां आप नाव पर आसानी से समय व्यतीत कर सकते हैं. शाम होते ही इस झील परिसर का नजारा और भी सुंदर हो जाता है. सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट और रंग बिरंगी लाइट इसको और भी सुंदर बनाती है.
सफाई पर विशेष ध्यान
यहां आए डॉ. देवेंद्र सिंह देव बताते हैं कि हजारीबाग झील यहां के लोगों के लिए कश्मीर की डल झील के समान है. यह इस शहर को प्राकृति का दिया तोहफा है. हालांकि, यहां आने वाले लोगों द्वारा कचड़ा जहां-तहां फैला दिया जाता है, जो इस सुंदरता पर दाग लगाती है. झील परिसर में सैकड़ों जगह कूड़ेदान है. पर्यटक अगर इसका इस्तेमाल करेंगे तो झील साफ रहेगी.
झील के लिए गूगल मैप लिंक
https://maps.google.com/?q=Hazaribagh+Jheel%2C+C.T.S.+Colony%2C+Hazaribagh%2C+Jharkhand+825301&ftid=0x39f49c247e6b9c89:0x41e464ffb55c450a&entry=gps
.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 06:01 IST