रूपांशु चौधरी/हजारीबाग.झारखंड के हजारीबाग के पैराडाइज रिजॉर्ट में स्वावलंबन मेला का आयोजन किया गया है. इस स्वालंबन मेले में हाथों से बनाएं उत्पाद की प्रदर्शनी की जा रही है और साथ ही उन उत्पादों को बेचा जा रहा है. जिसमें पूरे प्रांत भर से कई कलाकार और शिल्पकार यहां आकर अपना स्टॉल लगा रहे है. मेला में समूहों के द्वारा 50 स्टॉल लगाए गए है. इस मेले का आयोजन जन जागरण केंद्र और सिडबी के द्वारा किया गया है. हजारीबाग के लोग इस मेले में खरीददारी में रुचि दिखा रहे है. यह मेला 12 अक्टूबरसे शुरू यह मेला 15 अक्टूबर कीशाम तक रहेगा.
जन जागरण केंद्र के अजय बताते हैं कि स्वावलंबन मेला में पूरे प्रांत भर के कलाकार और शिल्पकार पहुंचे हैं. इन कलाकारों के लिए यहां 50 स्टॉल लगाएंगे हैं. इसके पीछे का मकसद यही है कि यह कलाकार जो अपना उत्पाद बनाते हैं. वह लोगों को दिखा सके साथ ही उनकी बिक्री कर पाएं. इन स्टॉल्स मेंआपको झारखंड की विभिन्न विभिन्न कला दिखेगी.
अजय आगे बताते हैं कि स्टॉल्स में बांस से बने उत्पादों, सोहराई पेंटिग, केन के फर्नीचर, डोकरा आर्ट से बनी मूर्तियां, पडिया वस्त्र, श्रृंगार के आभूषण, मिट्ठी के साज, लेह और कांच की चुंडियां, औषधीय तेल, गृह सज्जा, पेंटिंग यदि के 2000 से अधिक उत्पाद इस मेले में उपलब्ध है.
अजयआगे बताते है कि यह प्रथम वर्ष है कि हमलोग इस प्रकार का स्वालंबन मेला का आयोजन कर रहे है. इस मेले में 90 प्रतिशत से अधिक महिलाओं के समूह है. इस मेला से लघु और कुटीर उद्योग कर रही महिलाओं को एक नई उड़ान मिलेगी. स्वालंबन मेला 15 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक आयोजित होगा.
.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 21:05 IST