19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कैटलिन नोवाक मार्च 2022 में हंगरी की राष्ट्रपति बनी थीं। उन्होंने 11 फरवरी 2024 को एक वीडियो मैसेज जारी कर अपने इस्तीफे की घोषणा की।
हंगरी की प्रेसिडेंट कैटलिन नोवाक ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा बच्चों के यौन शोषण मामले में फंसे एक शख्स को माफी दिए जाने के विरोध के बाद सामने आया है।
उन्होंने कहा- मैं माफी मांगती हूं। मुझसे गलती हुई। बच्चों के यौन शोषण मामले में फंसे एक शख्स को माफी दिए जाने के फैलसे से कई लोगों को ठेस पहुंची है। मैं हमेशा से बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के पक्ष में हूं और रहूंगी।
राष्ट्रपति भवन के बाहर प्रदर्शन
दरअसल, अप्रैल 2023 में चिल्ड्रिन होम के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को माफी दी गई थी। उसने बच्चों के साथ किए गए यौन शोषण को छुपाने में अपने बॉस की मदद की थी। इसके बाद से प्रेसिडेंट का विरोध हो रहा था। यह विरोध 9 फरवरी 2024 को बढ़ गया। लोग राष्ट्रपति भवन के बाहर जमा हो गए। प्रदर्शन करने लगे। प्रेसिडेंट कैटलिन नोवाक के इस्तीफे की मांग की।
कैटलिन नोवाक फैमिली पॉलिसी मिनिस्टर रह चुकी हैं।
चीटिंग करने वाली नॉर्वे की शिक्षा मंत्री ने भी इस्तीफा दिया था
25 जनवरी 2024 को नॉर्वे की शिक्षा मंत्री ने इस्तीफा दे दिया था। उन पर चीटिंग करने के आरोप थे। शिक्षा मंत्री सैंड्रा बोर्च ने माना कि उन्होंने 2014 में मास्टर डिग्री में दिए जाने वाले थीसिस को कॉपी-पेस्ट किया था।
सैंड्रा बोर्च अगस्त 2023 में ही शिक्षा मंत्री बनी थीं।
35 साल की सैंड्रा बोर्च ने कहा था- मैंने बहुत बड़ी गलती की है। मैंने किसी और स्टूडेंट के थीसिस को देखकर अपना थीसिस लिखा था। मैंने सोर्स का नाम भी नहीं लिखा था। दरअसल, थीसिस में जिस जगह से जानकारी ली गई है उसे कोट करना पड़ता है। सैंड्रा ने ऐसा नहीं किया था।
यह खबर भी पढ़ें…
न्यूजीलैंड की सांसद ने मॉल से कपड़े चुराए, इस्तीफा देते हुए कहा- ऐसा तनाव में किया
न्यूजीलैंड में ग्रीन पार्टी की सांसद गोलरिज घरमन पर दो शॉपिंग स्टोर्स से 3 बार कपड़े चुराने का आरोप है। इसके बाद सोमवार को उन्होंने इस्तीफा दे दिया। घरमन का चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर…