आकाश कुमार/जमशेदपुर. एक इंसान के पूरे शरीर में सबसे महंगा और महत्वपूर्ण अंग उसका सिर होता है, लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो सिर्फ स्टाइल खराब ना हो जाए इस कारण अपने सबसे कीमती अंग के साथ खिलवाड़ करते हैं. हम उन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं, जो लोग बाइक या स्कूटी चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहनते, बस इसलिए कि उनके बाल और हेयर स्टाइल खराब ना हो जाए. आपको भी स्वैग के साथ सेफ्टी चाहिए तो पुराने हेलमेट को एक नया लुक दे सकते हैं और पूरे ट्रैफिक में सबसे यूनिक लग सकते हैं.
जमशेदपुर के साकची शीतला मंदिर के समीप स्थित दुकान रोड रॉयल्स, जो हेलमेट के साथ-साथ टू व्हीलर की एसेसरीज बेचते हैं, वह काफी बेहतरीन हेलमेट कवर लेकर आए हैं. यह देखने में काफी कूल और यूनिक है.
मात्र 600 रुपए में ले सकते हैं डिजाइनर हेलमेट
जानकारी देते हुए दुकान के संचालक इमरान ने बताया कि लोग अक्सर अपने पुराने हेलमेट से ऊब जाते हैं, इसलिए यह खास बने कवर हैं जो आपकी हेलमेट को एक नया लुक देते हैं, जिसकी कीमत मात्र 600 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक है. इसमें आपको पिंक, ग्रे, व्हाइट, येलो, ब्लू, ब्लैक जैसे कलर के डिजाइन दार कवर मिलेंगे, जो आपको ट्रैफिक में खड़े सभी लोगों से काफी अलग और यूनिक लुक देंगे. यह कवर लगाने में काफी आसान होता है और आसानी से खुलकर धूल भी जाता है.
चांडिल से हेलमेट खरीदने आए सरोज ने बताया कि वह भी अपने पुराने हेलमेट को एक नया लुक देना चाहते हैं, इसलिए वे आज उसे खरीदेंगे और वे अपने आपको ट्रैफिक में एक नया लुक देंगे. अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर में 7667381907 संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Helmet, Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 11:45 IST