स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण परमहंस पर बनकर तैयार है यह फिल्म

 रूपांशु चौधरी/हजारीबाग: हजारीबाग के कलाकार अपने शानदार अभिनय के बलबूते फिल्मों में अपना लोहा मनवा रहे हैं. फिल्मों में अभिनय के साथ जिले के कलाकार और निर्देशक भी निर्माण करते रहते हैं. यहां के निर्देशक व कलाकारों ने जगतगुरु श्री रामकृष्ण नाम की एक फिल्म बनाकर तैयार की है. इस फिल्म के अधिकांश कलाकार हजारीबाग के रहनेवाले हैं. इसके साथ ही निर्देशक और निर्माता हजारीबाग के रहने वाले है. इस फिल्म की शूटिंग भी हजारीबाग में की गई है. यह फिल्म आने वाले 16 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होगा. इस फिल्म के लिए सेंसर बोर्ड से यू सर्टिफिकेट मिल चुका है. इस फिल्म को वीईसी फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है.

फिल्म के निर्माता गजानंद पाठक ने कहा कि झारखण्ड के कलाकारों द्वारा अभिनित यह फिल्म श्री रामकृष्ण परमहंस के दिव्य व्यक्तित्व से परिचय कराती है. रामकृष्ण परमहंस मां काली की भक्ति में डूब जाते हैं और स्वयं मां कालीमय हो जातें हैं. इस फिल्म में  दिखाया गया है कि जगतगुरू श्री रामकृष्ण किस प्रकार अपने शिष्य नरेंद्र को स्वामी विवेकानन्द बना देने का प्रशिक्षण देते हैं और अन्य युवाओं को किस प्रकार अध्यात्म की गहराई तक ले जातें हैं. इसे सुंदर अभिनय और गीत संगीत द्वारा दिखाया गया है. यह फिल्म जगतगुरू श्री रामकृष्ण के जीवन पर बनी पहली फिल्म है.

अनूप जलोटा जैसे गायक ने दिया है आवाज
वहीं, फिल्म के निर्देशक विमल कुमार मिश्र ने कहा कि इस फिल्म में भजन सम्राट अनूप जलोटा, सुरेश वाडकर एवं महालक्ष्मी अय्यर ने बहुत ही सुन्दर गायकी का परिचय देते हुए श्री रामकृष्ण परमहंस के जीवन की घटनाओं को जीवंत कर दिया है. इस फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक हमें अध्यात्मिक दुनिया में ले जाते है.इस फिल्म में संगीतकार अजय मिश्रा ने संगीत दिया है. जिन्होंने देवों के देव महादेव टीवी सीरियल में संगीत दिया था. इस फिल्म में हजारीबाग के जाने माने आधिकांश कलाकार शामिल है. जिसमें अमरकांत राय, मुकेश राम प्रजापति, श्रेष्ठा, चांदनी झा, मनोज पांडेय, गजानंद पाठक, दीपक घोष, श्रीमति चंचला रॉय, संजय तिवारी, प्रसन्न मिश्रा , प्रशांत कुमार पांडेय एवं अन्य हैं. फिल्म 16 फरवरी को झारखण्ड के हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, गिरिडीह यदि जिलों के सिनेमा घरों में देखनें को मिलेगा. तत्पश्चात इस फिल्म को धीरे-धीरे पूरे भारत भर में रिलीज किया जाएगा.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *