स्वामी आत्मानंद स्कूल ने निकली 342 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें अपलाई

सौरभ तिवारी/ बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद स्कूलों की खूब चर्चा है. चाहे वह छात्र हों जो वहां पढ़ना चाहते हों या शिक्षक जो वहां पढ़ाने में इक्षुक हों. इसी बीच सेजेस स्कूल में शिक्षक भर्ती की खबर आई है. जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी माध्यम स्कूलों के खाली पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. बिलासपुर जिले की वेबसाइट www.bilaspur.gov.in पर जाकर आप आवदेन कर सकते हैं. portal में विज्ञापन के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. प्रतिनियुक्ति के इच्छुक शिक्षक एवं कर्मचारी विस्तृत विज्ञापन और आवेदन पत्र पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं.

जिले के 31 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय संचालित हैं. जिनमें से 18 विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम व 27 विद्यालयों में हिन्दी माध्यम की कक्षाएं संचालित हैं. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम विद्यालयों में शासन से स्वीकृत पद रचनाक्रम के अनुसार संविदा व प्रतिनियुक्ति पर शिक्षक व कर्मचारियों की पदस्थापना की गई है.आवेदन पत्र पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं. जिले के 31 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय संचालित हैं.आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है.

आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है
वर्तमान में अंग्रेजी माध्यम के 53 हिन्दी माध्यम के 289 समेत कुल 342 पद रिक्त हैं. उनमें स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों व कार्यालयों में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों से आवेदन करने के लिए विभागीय प्रतिनियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है. अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम में संस्थावार व पदवार रिक्त पदों की जानकारी सहित विज्ञापन के नियम व शर्तें जिले के एनआईसी पोर्टल में अपलोड किया गया है. प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन पत्र सहमति पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रति सहित भरे हुए आवेदन 31 अगस्त तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जमा कर सकते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 19:45 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *