स्वाद के शौकीनों के लिए जन्नत है ये जगह, टेस्टी सिंधी फूड और शेक की शानदार…

सौरभ तिवारी/बिलासपुर. बिलासपुर शहर अपनी स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए जाना जाता है. चाहे वेज हो या नॉनवेज, देसी स्टाइल या फिरंगी, चाइनीज या इटालियन, यहां आपको सभी प्रकार के खाने की बेस्ट वैरायटी मिल जाएगी. शहर के बीचों बीच स्थित सिंधी फूड जंक्शन उन लोगों के लिए एकदम सही जगह है जो कुछ अलग स्वाद का अनुभव करना चाहते हैं. यह जगह शहर के सिंधी फूड लवर्स को आकर्षित कर रही है और इसका स्वाद लोगों की जुबान पर है.

सिंधी व्यंजन वाकई में कुछ हटकर होते हैं. इनका स्वाद भी काफी अच्छा होता है. सिंधी फूड जंक्शन में आपको बिलकुल होम स्टाइल सिंधी फूड मिलेगा. इस जगह पर सुबह से शाम लोगों की भीड़ रहती है.
यहां का चेहरा ढोढा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाली डिश है. वहीं, यहां सिर्फ 30 रुपए से मेनू शुरू हो जाता है. यह जगह सुबह 11 से रात 11 तक खुली रहती है. इस शॉप के ओनर आकाश मोटवानी बताते हैं कि शहर में अच्छे सिंधी फूड कॉर्नर नहीं थे, जिस वजह से उन्होंने इस स्टोर को शुरू किया. आज उनकी दुकान पर शहर के कोने कोने से लोग आकर सिंधी व्यंजन ट्राई करते हैं.

यह भी पढ़ें- सिर्फ होली के महीने में मिलता है यह स्पेशल फल, कब्ज से छुटकारा, दिमाग को करता है तेज, जानें और फायदे

ये आइटम हैं खास

  • दाल पकवान
  • चेहरा ढोढा
  • आलू पराठा
  • छोले भटूरे
  • छोले पूरी

Shakes की भी अच्छी वैरायटी
इस जगह पर आपको स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ shakes की भी अच्छी वैरायटी मिलेगी. यहां सब कुछ बिलकुल होम स्टाइल में बनता है इसलिए आपको जरूर पसंद आएगा. तो वहीं Sindhi food junction में आप सिंधी खाने के साथ ओरियो शेक, चॉकलेट शेक, न्यूटेला शेक, बटरस्कॉच शेक, मैंगो शेक, वनीला शेक, पपाया शेक, स्ट्रॉबेरी शेक भी ट्राई कर सकते हैं.

Tags: Bilaspur news, Chhattisagrh news, Food, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *