नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण पर आधारित विभिन्न योजनाओं में हुई प्रगति पर चर्चा करने के लिए आज यानी मंगलवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने यानी स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) या आंगनबाड़ियों से जुड़ी दो करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने की बात कही थी. उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए योजनाबद्ध की गई विभिन्न आजीविका संबंधी उपायों का जायजा लिया.
अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों को कृषि एवं संबंधित उद्देश्यों के लिए ड्रोन से लैस करने की बात कही थी. प्रधानमंत्री के सामने इसे लागू करने की दिशा में बनाई गई विभिन्न योजनाओं के बारे में विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रशिक्षण से लेकर गतिविधियों की निगरानी तक शामिल है.
PM Narendra Modi chaired a high level review meeting to discuss the progress made on schemes to be implemented based on his Independence Day speech. PM had spoken about making 2 crore women engaged in SHGs or Anganwadis Lakhpatis. He took stock of the various livelihood… pic.twitter.com/FEkcggvGyc
— ANI (@ANI) October 10, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सस्ती दवाओं की पहुंच बढ़ाने हेतु देशभर में जन औषधि स्टोरों की संख्या वर्तमान में 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की बात भी कही थी. प्रधानमंत्री ने इस विस्तार को कार्यान्वित करने से संबंधित रणनीति की समीक्षा की. साथ ही अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने घरों के लिए सौर ऊर्जा सुनिश्चित करने का भी जिक्र किया और बैठक में योजना को क्रियान्वित करने की तैयारियों की समीक्षा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि सरकार एक नई योजना लेकर आ रही है, जिससे शहरों में किराए के मकानों में रहने वाले परिवारों को फायदा होगा. उन्होंने कहा था, ‘शहरों में रहने वाले कमजोर वर्गों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. मध्यमवर्गीय परिवार अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं. हम आने वाले वर्षों में एक नई योजना लेकर आ रहे हैं, जिससे उन परिवारों को लाभ होगा जो शहरों में रहते हैं लेकिन किराए के मकानों, झुग्गियों, चॉलों और अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे हैं. अगर वे अपना घर बनाना चाहते हैं, तो हम उन्हें ब्याज दरों में राहत और बैंकों से ऋण में मदद करेंगे, जिससे उन्हें लाखों रुपये बचाने में मदद मिलेगी.
.
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 22:59 IST