अमित कुमार/समस्तीपुर : जैसे-जैसे समय बदला है, वैसे-वैसे बिस्कुट का फ्लेवर भी चेंज हुआ. अब बिस्कुट से भी धुआं निकलता है. अब इसका स्वाद लेना है तो समस्तीपुर जिला के पटोरी शहर के सिनेमा चौक के समीप यह बिस्कुट खाने को मिलेगा. जिसको खाने के बाद मुंह से धुआं निकलने लगता है, हालांकि स्वाद की बात करें तो नॉर्मल बिस्कुट से कोई अलग नहीं है. नॉर्मल बिस्कुट एवं इस बिस्कुट में यही अंतर है कि मुंह में रखते ही आपका मुंह से धुआं से भर जाएगा. उसको खाने के बाद लगभग एक मिनट तक मुंह में धुआं भर जाता है. जो इसको रोचक बना दे रहा है.
बिस्कुट खा कर धुएं से खूब करते हैं कलाबाजी
लोग बिस्कुट खा कर धुएं से खूब कलाबाजी भी कर रहे है. इस बजार में ज्यादा आकर्षित नाइट्रोजन बिस्किट कर रहा है. छोटे-बड़े सभी इसे खा कर नया अनुभव लेना चाह रहे हैं. क्योंकि नाइट्रोजन बिस्किट पटोरी शहर में पहली बार आया है. इसको खाते ही मुंह से धुएं का गुबार निकलना शुरू हो जाता है. दुकानदार सावन कुमार बताते हैं कि हमारे यहां ग्राहकों को मुंह में जो बिस्किट डाला जाता है. वह खाने के बाद ग्राहक काफी उत्साह हो जाते है. सेल्फी भी लेने लगते हैं साथ ही साथ रील्स भी बनाते हैं.
लगवाना है स्टॉल तो यहां करें संपर्क
प्रतिदिन 200 से 250 पीस बिस्कुट का आसानी से सेल हो जाता है. अगर शादी विवाह में कोई ग्राहक को इस तरह का स्टॉल लगवाना हो तो बैनर में दिए गए मोबाइल नंबर से संपर्क कर वह ऑर्डर भी दे सकते हैं. उन्होंने कहा की नाइट्रोजन बिस्किट आम बिस्किट की तरह होता है, लेकिन इसमें नाइट्रोजन गैस मिला दी जाती है. जिससे इसे खाने वाले के मुंह में रखते ही मुंह से धुआं निकलता है. यह दुकान पटोरी थाना गेट के समीप व सिनेमा चौक पटोरी में लगाया गया है.
.
Tags: Bihar News, Food 18, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 23:15 IST