स्मार्ट बोर्ड से सरकारी स्कूलों में बनेंगे 20 हजार से ज्यादा स्मार्ट क्लास

सभी स्मार्ट बोर्ड अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जो न केवल टीचिंग-लर्निंग प्रक्रिया को आनंदमय बनायेंगे, बल्कि बच्चों को बेहतर ढंग से सीखने में मदद भी करेंगे और हैंड्स-ऑन लर्निंग को बढ़ावा देंगे.

News Nation Bureau | Edited By : Nihar Saxena | Updated on: 28 Jan 2022, 08:51:24 AM
Smart Boards

सरकारी स्कूलों में लर्निंग प्रोसेस में सुधार का लगातार हो रहा प्रयास. (Photo Credit: न्यूज नेशन)

highlights

  • शहीद अमीर चंद सर्वोदय विद्यालय की लगा पहला स्मार्ट बोर्ड
  • दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों की कक्षाओं में होगा स्मार्ट बोर्ड
  • सभी कक्षाओं में आधुनिक कैमरे भी किए जाएंगे इनस्टॉल 

नई दिल्ली:  

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 20 हजार से अधिक क्लास रूम में स्मार्ट बोर्ड लगाए जाएंगे. इसके माध्यम से टेक्नोलॉजी के इंटीग्रेशन के साथ-साथ बच्चों की सभी ऑनलाइन लर्निंग रिसोर्स तक पहुंच होगी. साथ ही कुछ क्लास रूम में रिकॉर्डिंग के लिए आधुनिक कैमरा भी इनस्टॉल किए जाएंगे, ताकि क्लास की लाइव रिकॉर्डिंग की जा सके. इसकी शुरूआत शंकराचार्य मार्ग स्थित शहीद अमीर चंद सर्वोदय विद्यालय से हो चुकी है. इस स्कूल के 16 क्लास रूम में स्मार्ट बोर्ड लगाकर उन्हें स्मार्ट क्लास रूम में तब्दील किया गया है.

ऑनलाइन रिसोर्स तक होगी पहुंच
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अमीर चंद सर्वोदय विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यह सभी स्मार्ट बोर्ड अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जो न केवल टीचिंग-लर्निंग प्रक्रिया को आनंदमय बनायेंगे, बल्कि बच्चों को बेहतर ढंग से सीखने में मदद भी करेंगे और हैंड्स-ऑन लर्निंग को बढ़ावा देंगे. इसके माध्यम से टेक्नोलॉजी के इंटीग्रेशन के साथ-साथ बच्चों की सभी ऑनलाइन लर्निंग रिसोर्स तक पहुंच होगी.

रिकॉर्डिंग के लिए कैमरे भी होंगे इनस्टॉल
साथ ही, कुछ क्लास रूम में रिकॉर्डिंग के लिए आधुनिक कैमरा भी इनस्टॉल किए जाएंगे, ताकि क्लास की लाइव रिकॉर्डिंग की जा सके. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ सालों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 20 हजार से ज्यादा नए कमरों का निर्माण किया गया है. हम चरणबद्ध तरीके से इन सभी क्लास रूम को स्मार्ट क्लास रूम में तब्दील करेंगे. साथ ही, जो क्लास रूम निमार्णाधीन हैं, उन्हें भी निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्मार्ट बोर्ड से लैस किया जाएगा. सभी शिक्षक स्मार्ट बोर्ड का बेहतर ढंग से प्रयोग कर सकें, इसके लिए उनकी विशेष ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी.

बाबा साहब के सपने को पूरी कर रही दिल्ली सरकार
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि पिछले 5-6 सालों में दिल्ली के स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर विश्वस्तरीय हो गया है. पांच साल पहले जहां स्कूलों में बेंच और ब्लैक-बोर्ड तक नदारद थे, आज उन स्कूलों को स्मार्ट बनाया जा रहा है. स्मार्ट क्लास रूम से लैस कर रही है. बाबा साहब का सपना था कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले. बाबा साहब के इसी सपने को पूरा करते हुए हमारा उद्देश्य दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले एक-एक बच्चे को शानदार शिक्षा देना है और हम प्रतिबद्धता के साथ इस दिशा में काम कर रहे हैं.




First Published : 28 Jan 2022, 08:51:24 AM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *