रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. हजारीबाग के आईसेक्ट विश्विद्यालय में नॉलेज ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है. यह ओलंपियाड विश्विद्यालय के तरबा खरबा कैंपस में आयोजन होने जा रहा है. इसमें 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के बच्चे भाग ले पाएंगे. यह ओपन प्रोग्राम है, जिसमें किसी भी शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने वाले छात्र छात्रा भाग ले सकते हैं. साथ ही इसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय को इनाम भी दिया जाएगा.
इस संबंध में विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉ. मुनीष गोविंद ने कहा कि ओलंपियाड आयोजन करने के पीछे विश्वविद्यालय का मुख्य मकसद छात्रों के बीच में चहुमुखी विकास करना है. इससे छात्रों के बीच एक कंपटीशन की भावना जागेगी. इस नॉलेज ओलंपियाड में सामान्य ज्ञान, तर्क ज्ञान, सामान्य विज्ञान, संख्यात्मक क्षमता और कंप्यूटर पर आधारित 10-10 कर कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी. जिसके आधार पर विजेताओं की घोषणा की जाएगी.
ये मिलेगा इनाम
डॉ. मुनीष गोविंद ने आगे बताया कि 10वीं, 11वीं और 12वीं सभी वर्गों में हर वर्ग के टॉप तीन प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा. जिसमें प्रथम स्थान पर स्मार्ट फोन दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले को ब्लूटूथ स्पीकर और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को स्मार्ट वॉच दी जाएगी. साथ ही इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा.
ऐसे लें भाग
उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी आईसेक्ट विश्वविद्यालय के मटवारी स्थित सिटी कैंपस या तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस या 9304522673, 8292846702, 7004488172 पर संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण का शुल्क 50 रुपए है.
.
Tags: Education, Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 5, 2023, 16:42 IST