रिपोर्ट – शुभम मरमट
उज्जैन. मप्र की धार्मिक नगरी उज्जैन में नए साल का पहला दिन एक तरफ लोग जहां खुशियां मना रहे थे, पार्टी कर रहे थे. वहीं इंगोरिया थाना क्षेत्र डबल मर्डर की घटना से थर्रा उठा. अवैध हथियारों की तस्करी का धंधा करने वाले जेठ और नशेड़ी पति की गलत हरकतों से आजिज आकर एक महिला ने ऐसा खतरनाक कदम उठाया, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पति और जेठ के गलत कामों का विरोध करने के कारण महिला का विवाद होता था. गृह क्लेश इतना बढ़ा कि महिला ने बीते दिनों पिस्टल उठाई और पहले जेठ, उसके बाद पति की गोली मारकर हत्या कर दी. पति की तो ऑनस्पॉट मृत्यु हो गई, जबकि जेठ ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.
घटना मप्र की धार्मिक नगरी उज्जैन के इंगोरिया थाना से महज 200 मीटर दूर हुई. पति और जेठ की पिस्टल से हत्या करने के बाद महिला खुद थाने पहुंची और पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस से कहा- मैंने दो लोगों को मार दिया है, लो मुझे गिरफ्तार कर लो! थाने में मौजूद पुलिस के अधिकारी महिला की बातें सुनकर हक्का-बक्का हो गए. इधर, घटना के बाद लोकल18 का रिपोर्टर जब मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों से बात की, तब जो हकीकत सामने आई, वह चौंका देने वाली थी. घरवालों ने बताया कि महिला आंगनवाड़ी में काम करती है. उसका पति नशेड़ी है, जबकि जेठ अवैध असलहों का गोरखधंधा करता है. इन दोनों की वजह से घरवाले परेशान थे.
नए साल के पहले दिन खेला खूनी खेल
नए साल के पहले दिन जब लोग मंगलकामना के साथ 1 जनवरी की शुरुआत करना चाहते हैं, उस दिन धार्मिक नगरी उज्जैन में हुआ ये कांड, किसी की समझ से परे है. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने लोकल18 को बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सविता (41) और उसके जेठ का घर आमने-सामने है. जेठ धीरज कुमारिया (45) बीते सोमवार को पूजा करने घर के आंगन में आया हुआ था. इसी दौरान सविता हाथ में पिस्तौल लिए अपने घर से निकली और धीरज के ऊपर दो गोलियां फायर कर दीं. पहली गोली धीरज के सिर में और दूसरी कंधे पर लगी. इसके बाद सविता घर के अंदर गई और वहां नशे में धुत पड़े पति राधेश्याम कुमारिया (43) की कनपटी को निशाना बनाकर उसने गोली चला दी. फायरिंग की आवाज सुनकर धीरज की पत्नी और उसका बेटा बाहर आए, तो सविता ने उन दोनों के ऊपर भी फायर किया, लेकिन वे बच गए. इधर, गोली लगने के बाद पति राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जेठ धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
जेठ के ऊपर लगाया सनसनीखेज आरोप
गोलीकांड के बाद सविता घर से लगभग 200 मीटर दूर स्थित इंगोरिया थाना पहुंची और उसने अपना अपराध कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया. आरोपी सविता ने पुलिस को अपने नशेड़ी पति और अवैध हथियारों का धंधा करने वाले जेठ के बारे में जानकारी दी. उसने बताया कि कुछ दिनों से पति और जेठ से उसका विवाद चल रहा था. इससे वह बहुत परेशान थी. पुलिस पूछताछ में सविता ने बताया कि धीरज लंबे अर्से से अवैध हथियारों के धंधे में लिप्त था. कुछ समय पहले वड़नगर पुलिस ने धीरज को हथियार तस्करी करते हुए पकड़ा भी था. सविता ने आरोप लगाया कि सोमवार को धीरज घर पर पिस्टल लेकर मारने आया था, हमने पिस्टल छीनकर उस पर गोली चला दी.
नशेड़ी पिता से बचाने को बेटियों को बाहर भेजा
सविता से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि राधेश्याम के तीन बच्चे हैं. बेटी सोनिया (23), नेहा (20) और बेटा आशुतोष (15). बेटा नवोदय विद्यालय में 10वीं का छात्र है. यह बात भी निकलकर आई है कि नशे में धुत पिता लड़कियों पर गलत नजर रखता था. इसे लेकर भी सविता नाराज थी. पति की हरकतों के कारण ही सविता ने दोनों बेटियों को अपने मायके भेज दिया था. दोनों वहीं रहती हैं. पुलिस के मुताबिक सविता अपने पति राधेश्याम कुमारिया के साथ अलग मकान में रहती थी. वहीं धीरज कुमारिया सामने बने मकान में अपने परिवार के साथ रहता था.
.
Tags: Local18, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 12:41 IST