रिपोर्ट- ईशा बिरोरिया
ऋषिकेश. इन दिनों पीठ औऱ गर्दन का दर्द आम समस्या हो गयी है. इसकी वजह है नौकरीपेशा लोगों का लंबे समय तक कम्प्यूटर पर एक ही पोजिशन में बैठे रहना. कुर्सी पर बिना ब्रेक के लॉन्ग सिटिंग सेहत को नुकसान पहुंचा रही है. इससे मानसिक तनाव तो बढ़ ही रहा है, शारीरिक व्याधियां भी आ रही हैं. सिर आंख, गर्दन सब में दर्द होने लगता है.
बदलती जीवनशैली और खानपान कई बीमारियां परोस रहे हैं. आजकल स्पॉन्डिलाइटिस और पीठ के दर्द से बहुत लोग परेशान हैं. इनमें उन लोगों की तादाद सबसे ज्यादा है, जिन्हें कंप्यूटर पर बैठकर घंटों काम करना पड़ता है. स्पॉन्डिलाइटिस गर्दन के हिस्से यानि स्पाइन के वर्टिब्रा में सूज़न को कहते हैं. जो गलत पॉश्चर में बैठने, वर्कआउट न करने, यूरिक एसिड और कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से होता है. स्पॉन्डिलाइटिस के लिए काफी हद तक लोगों की खराब दिनचर्या भी जिम्मेदार होती है, लेकिन इस समस्या का इलाज योग में मौजूद है.
योग नगरी ऋषिकेश में Local 18 ने साधक योगशाला के ट्रेनर और निदेशक गोकुल बिष्ट से बात की. उन्होंने कहा स्पॉन्डिलाइटिस का दर्द गर्दन से शुरू होकर पीठ के निचले हिस्से तक होता है. इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए लोग कई उपाय करते हैं और अंग्रेजी दवाइयों का सहारा लेते हैं. लेकिन अगर नियम से सिर्फ तीन योग किये जाएं तो स्पॉन्डिलाइटिस के दर्द से छुटकारा मिल सकता है. ये तीन आसन हैं भुजंगासन, वज्रासन और बालासन.
ये भी पढ़ें- भोलेनाथ की कामशक्ति जगाने यहां होती है खास पूजा, महंत नग्न होकर करते हैं परिक्रमा, देखें Video
भुजंगासन – गोकुल बिष्ट बताते हैं रोजाना भुजंगासन का अभ्यास करने से हमारी भुजाएं मजबूत होती हैं. साथ ही हमारे शरीर की मांसपेशियों में खिंचाव आता है, जिससे पेट के पास जमा फैट कम होता है और हमारे शरीर में लचीलापन आता है. इस अभ्यास को करने के लिए बिस्तर पर अपने पेट के बल सीधा लेटकर अपने दोनों हाथों को अपने कंधे के सामने रखें. उसके बाद धीरे से अपने दोनों हाथों को कंधे के सामने लाते हुए पूरा शरीर को सीधा कर रखें. उसके बाद अपनी ऊपरी हिस्से को भुजाओं से उठाएं और अपने पैरों को सीधे रखते हुए कमर से ऊपर के हिस्से को हवा में रखें.
बालासन -बालासन करने के लिए सबसे पहले पैरों को मोड़कर वज्रासन में बैठ जाएं. उसके बाद अपने दोनों ही हाथों को ऊपर ले जाएं और आगे की ओर झुकें. उसके बाद अपनी हथेलियों को ज़मीन पर ले जाएं. इसके बाद अपने सिर को ज़मीन की ओर ले जाएं. इस आसन को करने से मोटापा तो काम होता है, साथ ही साथ बदन दर्द और मानसिक तनाव भी दूर होता है.
वज्रासन -इस आसन को करने के लिए आपको अपने घुटनों को पीछे की ओर मोड़ लेना है. उसके बाद अपने हिप को अपनी एड़ी के ऊपर रख लें. उसके बाद अपने सिर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी को सीधे एक सीध में रख लें और अपने हाथों की हथेलियों को जांघो पर रख लें. (ऊपर दिए वीडियो में आप इन आसनों को देख सकते हैं.)
Disclaimer: चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंगशुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों/दर्शकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों/दर्शकों तक महज सूचना पहुंचाना है. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी. Local 18 इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.
.
Tags: Benefits of yoga, Health benefit, Local18, News18 UP Uttarakhand, Rishikesh news
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 15:45 IST