मैड्रीड2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

स्पेन के समय के मुताबिक, क्लब में सुबह आग लगी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
स्पेन के मर्सिया शहर में रविवार को एक नाइट क्लब में आग लग गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। 4 लोग घायल हुए हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, आग के बाद क्लब की छत गिर गई। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। उन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
आग लगने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। वहीं, सरकार ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है। हादसे में घायल एक शख्स ने कहा- क्लब में अचानक से लाइट गुल हो गई। अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग चिल्ला रहे थे कि आग लगी है। फिर फायर अलार्म बज गया।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आग ला फॉन्डा नाम के क्लब में लगी और इससे सटे हुए दो अन्य क्लब तक फैल गई।

आग लगने के बाद पूरे इलाके में काला धुआं छा गया।
पहली मंजिल पर 7 शव मिले
एक पुलिस अधिकारी ने कहा- आग लगने से ला फॉन्डा क्लब की छत गिर गई। इस वजह से लोगों को ढूंढना मुश्किल हो रहा है। हम फिलहाल ये नहीं जानते की आग सबसे पहले कहां लगी, लेकिन पहली मंजिल पर हमें 7 शव मिले।

आग पर काबू पा लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बर्थडे सेलिब्रेशन चल रहा था
स्पेन के मीडिया के मुताबिक, क्लब में बर्थडे की कई पार्टियां चल रही थीं। सरकार ने तीन दिन के शोक की घोषणा करते हुए मर्सिया सिटी हॉल के बाहर लगा राष्ट्रीय झंडा आधा झुका दिया है।
ये खबर भी पढ़ें…
स्पेन के आईलैंड के जंगल में आग और फैली: टेनेरिफ आइलैंड से 26 हजार लोगों को हटाया, टूरिस्ट स्पॉट फिलहाल महफूज

स्पेन के आइलैंड टेनेरिफ इलाके के जंगल में लगी आग फैलती जा रही है। इमरजेंसी सर्विसेज ने यहां से 26 हजार लोगों सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया है। एक लोकल लीडर के मुताबिक- आग का असर करीब 50 किलोमीटर इलाके में है। करीब 12 एकड़ क्षेत्र जल चुका है। पढ़ें पूरी खबर…