स्‍टोक्‍स का WC में पहला शतक, सिर्फ 20 गेंदों में 50 से 100 रनों तक पहुंचे

हाइलाइट्स

स्‍टोक्‍स ने 84 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली
डेविड मलान व क्रिस वोक्‍स ने जड़े अर्धशतक
इंग्‍लैंड की टीम 339 रन बनाने मे कामयाब रही

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 से बाहर हो चुकी गत चैंपियन इंग्‍लैंड टीम अब अपनी प्रतिष्‍ठा बचाने की कोशिश कर रही है. बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही मोर्चों पर इंग्‍लैंड के प्‍लेयर्स ने इस बार बुरी तरह निराश किया है. जोस बटलर की टीम ने खिताब के मजबूत दावेदार के तौर पर टूर्नामेंट में एंट्री की थी लेकिन उसे छह मैचों में अब तक केवल एक जीत (इंग्‍लैंड-नीदरलैंड मैच के पहले तक) नसीब हुई है. महज दो अंकों के साथ टीम इस समय अंक तालिका में आखिरी नंबर पर है. नीदरलैंड्स जैसे कमजोर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ (England vs Netherlands) बुधवार को पुणे में शुरुआती झटकों के बाद टीम की बैटिंग पटरी पर आती नजर आई. इंग्‍लैंड ने 50 ओवर्स में 9 विकेट पर 339 रन का बड़ा स्‍कोर बनाया जिसमें बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) का वर्ल्‍डकप में पहला शतक शामिल रहा.

स्‍टोक्‍स ने जहां 84 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली, वहीं डेविड मलान (87) और क्रिस वोक्‍स (51) ने अर्धशतक जमाए. मैच में एक समय इंग्‍लैंड की पारी परेशानी में नजर आ रही थी और उसके 6 विकेट 192 रन पर आउट हो चुके थे. इस नाजुक मोड़ पर स्‍टोक्‍स ने पारी को संभाला और वोक्‍स के साथ सातवें विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की. स्‍टोक्‍स की पारी सुरक्षा और आक्रमण का मिश्रण रही. बाएं हाथ के इस बैटर का अर्धशतक 58 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्‍के की मदद से पूरा हुआ लेकिन इसके बाद उन्‍होंने ‘टॉप गियर’ लगाते हुए अगले 50 रन महज 20 गेंदों में ठोक डाले.उनका शतक 78 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्‍कों की मदद से पूरा हुआ.

‘अच्‍छा परफॉर्म कर रहा, अच्‍छा कमाएगा..’, हसीन जहां का शौहर शमी पर उमड़ा प्रेम

44 ओवर के बाद स्‍टोक्‍स 58 रन पर नाबाद थे लेकिन भारतीय मूल के आर्यन दत्‍त की ओर से फेंके गए पारी के 45वें ओवर में उन्‍होंने 22 रन ठोके जिसमें तीन छक्‍के और एक चौका शामिल रहा. इसके बाद पारी के 47वें ओवर में बास डि लीडे को अपना निशाना बनाया और एक छक्‍का और एक चौका लगाया.पारी के 48वें ओवर में वान मीकरन को चौका जड़ते हुए शतक पूरा किया.

‘आप ऐसा कर सकते हैं’, ‘गुमनाम हीरो’ ने जादुई पारी के लिए मैक्‍सवेल में भरा जोश

स्टोक्स इस पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले इंग्‍लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. मौजूदा वर्ल्‍डकप में यह दूसरी बार है जब इंग्‍लैंड ने 300 रन का आंकड़ा पार किया है, इससे पहले धर्मशाला में बांग्‍लादेश के खिलाफ टीम ने 364 रन बनाए थे.

Tags: Ben stokes, England cricket team, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *