स्टैंडअप कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु दिल्ली में करेंगे परफॉर्म, जानें टिकट रेट और पूरा शेड्यूल

गौहर/दिल्ली: मार्च महीने में दिल्ली-एनसीआर में कॉमेडी का बड़ा धमाका होने वाला है, क्योंकि दिल्ली में स्टैंडअप कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु परफॉर्म करने आ रहे हैं. दिल्ली में अभिषेक के 2 शो आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पहला शो 16 मार्च और दूसरा शो 17 मार्च को होगा.

दिल्ली की जनता, खासकर युवा पीढ़ी, काफी उत्साहित है, क्योंकि स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में अभिषेक का एक प्रमुख नाम है. अभिषेक के यूट्यूब चैनल पर लगभग 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनकी कॉमेडी स्टैंडअप की वीडियो आए दिन वायरल होती रहती हैं. इसके अलावा, उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी गेस्ट के रूप में देखा गया है.

जानें टाइमिंग,लोकेशन
अभिषेक का पहला शो दिल्ली में 16 मार्च, शनिवार की शाम 7:30 बजे होगा और दूसरा शो 17 मार्च, रविवार को शाम 7:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. यह दोनों शो एक ही जगह, केदारनाथ साहनी ऑडिटोरियम, दिल्ली में होंगे. ये दोनों शो तकरीबन 1 घंटे 15 मिनट के रहेंगे. अभिषेक के फैंस के उत्साह को देखते हुए उम्मीद है कि दर्शक बड़ी संख्या में इस शो को देखने आएंगे.

यहां जानें टिकट के रेट
अभिषेक के सभी शो देखने के लिए अधिकतम उम्र 16 से ऊपर की रखी गई है. इन सभी शो की टिकट्स का रेट 590 रुपए, 999 रुपए, 1,499 रुपए, और 1,999 रुपए है. इन सभी शो की टिकट्स आपको बुकमायशो से उपलब्ध हो जाएगी.

Tags: Comedian, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *