स्टेट लेवल एथलेटिक्स कंपटीशन में दिखा युवाओं का टैलेंट, मेडल पर जमाया कब्जा

सौरभ तिवारी/बिलासपुरः बहतराई स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम में अंतरपरिक्षेत्र महाविद्यालय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 11 दिसंबर एवं 12 दिसंबर तक बहतराई एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन 11 दिसंबर को हुआ. जिसके बाद विभिन्न श्रेणी के अलग अलग स्पोर्ट्स आयोजित किए गए, जिसमें आए हुए प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

कार्यक्रम में 100 मीटर से लेकर 10 हजार मीटर तक के रेस, बाधा दौड़, भाला फेंक जैसे विभिन्न स्पोर्ट्स आयोजित किए जा रहे हैं. जिनमें युवा बड़ी ही उत्सुकता और जोश के साथ भाग ले रहे. बात अगर पहले दिन के विजेताओं की करें, तो 10,000 मीटर पुरुष में प्रथम ओमकार वर्मा, द्वितीय आशुतोष कुमार, तृतीय अनिल साहू. 10,000 मीटर महिला में प्रथम भीमेश्वरी, द्वितीय मीरा, तृतीय हेमलता ध्रुव आई.

भाला फेंक में कौन रहा आगे?

भाला फेंक में प्रथम चंद्रिका प्रसाद, द्वितीय प्रतीक, तृतीय स्थान गौतम ने प्राप्त किया. 100 मीटर पुरुष में प्रथम समीर, द्वितीय करण, तृतीय स्थान यशवंत को मिला. 1500 मी महिला रेस में प्रथम प्रियंका, द्वितीय नीता, तृतीय शारदा साहू को मिला. 1500 मी पुरुष में प्रथम चंद्र प्रकाश, द्वितीय सूरज, तृतीय गिरीश कुमार को मिला. लंबी कूद पुरुष में प्रथम सत्यजीत भट्ट, द्वितीय यशवंत कुमार, तृतीय आशीष आए. तवा फेक पुरुष में प्रथम सुजल महाजन, द्वितीय मोहम्मद अयान, तृतीय रूपेश कुमार आए.

हाई जंप में पुरुष ने मारी बाजी

हाई जंप में पुरुष में प्रथम सत्यजीत, द्वितीय रूपेंद्र, लोकेश तृतीय आए. हाई जंप महिला में प्रथम लता, द्वितीय अंजू, तृतीय सतवंतीन को मिला. भाला फेंक में महिला में प्रथम सरला, द्वितीय किरण, तृतीय अंजना को मिला. 100 मी महिला में प्रथम अंजू, द्वितीय निशा, तृतीय ममता आई. 400 मी महिला में प्रथम भगवती, द्वितीय योगिता, तृतीय निधि को मिला. 400 मी पुरुष में प्रथम संजीव, द्वितीय शिवम, तृतीय प्रशांत आए. 100 मीटर बाधा दौड़ में महिला में प्रथम दुर्गा कोडोपी, द्वितीय ममता, तृतीय सत्यभामा ध्रुव को मिला. 100 मीटर बाधा दौड़ पुरुष में प्रथम कृष्णा दुबे, द्वितीय पनकू राम, तृतीय योगेश कुमार को मिला.

विजेताओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में एस. आर.कमलेश प्राचार्य बिलासा कन्या महाविद्यालय, आर. एस.एस खेर प्राचार्य सीपत महाविद्यालय के अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में उपस्थित कैरोलाइन सत्तूर, ए. एक्का सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, डॉ संतोष बाजपेई क्रीड़ा अधिकारी, अन्य सभी क्रीड़ा अधिकारी एवं स्कूल के व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम के उद्घाटन के समय जेपी वर्मा कॉलेज के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, एवं विजेताओं को पदक एवं प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *