आकाश कुमार/जमशेपदुर. सरस्वती पूजा का दिन नजदीक आ रहा है. ऐसे में झारखंड की लोह नगरी के बाजारों में सरस्वती माता की बन रही मूर्तियों में मूर्तिकारों द्वारा रंग रोगन कर अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है. सरस्वती पूजा विद्यार्थी जीवन के लिए एक बहुत ही हम और मुख्य पूजा है.क्योंकि मां सरस्वती की कृपा से लोग पढ़ाई और शिक्षा काफी शांति स्वरूप ग्रहण कर पाते हैं.
सरस्वती पूजा को लेकर बाजारों में भी काफी ज्यादा तेजी आ गई है और अंतिम समय होने के कारण मूर्तिकार भी अब सभी मूर्ति में फाइनल टच दे रहे हैं. ज्यादातर जो बड़ी मूर्तियां होती है वह पूजा से करीब 2 महीना पहले ही बुकिंग हो जाती है. लेकिन, छोटे मूर्ति जो लोग घर ट्यूशन या स्कूल में पूजा करने के लिए खरीदते हैं उसकी भी बनावट शुरू हो गई है.
इस रेंज में होगा उपलब्ध
लोकल 18 को जानकारी देते हुए मूर्तिकार सुभाजित पॉल ने कहा कि यह मूर्ति होम पाइप रोड के मूर्ति लाइन में तैयार हो रही है. यहां पर बड़ी मूर्तियों का 2 महीना पहले ही बुकिंग हो जाती है. लेकिन, जो लोग पूजा के एक दिन पहले मूर्ति खरीदने आते हैं, जिसे छोटी मूर्ति भी कहा जाता है. उसकी अब तैयारी शुरू हो गई है. यह मूर्ति की कीमत 800 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक होती है. जिसमें विभिन्न रंग बिरंगी साड़ियां और तमाम छोटी डिटेल और निकासी करके लोगों के बीच बाजारों में बिकने के लिए तैयार हो जाती है. आप भी अगर छोटी मूर्तियां खरीदना चाहते हैं तो आप जमशेदपुर के होम पाइप रोड मूर्ति लाइन जाकर खरीद सकते हैं.
.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 13:27 IST