स्क्रब टाइफस की दस्तक से अस्पताल में बढ़े मरीज, डॉक्टर ने दी सलाह

शादाब चौधरी/मन्दसौर. जिले में जानलेवा स्क्रब टायफस ने एक बार फिर दस्तक दी है. मन्दसौर जिला चिकित्सालय में पहुंचने वाले मरीजों की तादात में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 20 दिनों में जिलेभर में स्क्रब टायफस के 30 से ज्यादा केस सामने आए है. डॉक्टर भी लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दे रहे है.

कैसे फैलता है स्क्रब टाइफस
स्क्रब टायफस पिस्सुओं के काटने से फैलती है. पिस्सू चूहों पर सवार होकर लोगों के घरों में पहुंचते हैं और घरों के अंदर प्रवेश करते ही पिस्सू लोगों को अपना शिकार बनाने में जुट जाते हैं. जैसे ही पिस्सू इंसान को काटता है तो उसकी लार में मौजूद जीवाणु जिसे रिक्टिशिया सुसुगामुशी कहते हैं. रक्त में फैलने लगता है जिसकी वजह से दिमाग और फेफड़ों में कई तरह के संक्रमण पैदा होने लगते हैं.

जिले में तेजी से फैल रहा है स्क्रब टायफस
स्क्रब टायफस मंदसौर जिले में तेजी से अपने पैर पसार रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक जिले भर में स्क्रब टायफस के 31 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें सबसे अधिक सीतामऊ क्षेत्र से 18 पॉजिटिव सामने आए हैं तो वहीं मल्हारगढ़ से 3 बाकी के 10 पॉजिटिव मरीज़ मंदसौर शहर से सामने आने का अनुमान हैं. हालांकि यह सरकारी आंकड़े हैं निजी चिकित्सालयों में भी स्क्रब टाइफस के मरीज़ लगातार पहुंच रहे हैं.

साल 2017 में सामने आया था स्क्रब टाइफस
मिली जानकारी के मुताबिक मंदसौर जिले में साल 2017 में पहली बार स्क्रब टायफस नामक बीमारी सामने आई थी, इसके बाद से साल दर साल स्क्रब टायफस के मरीज सामने आते रहे हैं. पिछले साल यानी कि साल 2022 में स्क्रब टायफस के 13 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. सरकारी आंकड़ों की मानें तो स्क्रब टायफस बीमारी से एक भी मौत नहीं हुई है.

स्क्रब टाइफस से बचने के उपाय
मंदसौर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. डी के शर्मा ने बताया कि स्क्रब टाइफस बीमारी पिस्सुओं के काटने से होती है. पिस्सू चूहों में पलते हैं और चूहों के माध्यम से ही लोगों के घरों में प्रवेश करते हैं. एहतियात के तौर पर डॉक्टर डीके शर्मा ने कहा कि घर के आसपास सफाई का ध्यान रखें, अगर घास या झाड़ियां है तो उन्हें हटा दें, शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें, आधी अस्तीन के शर्ट का उपयोग ना करें और विशेष तौर से घरों में साफ सफाई का ध्यान रखें.

Tags: Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news, Mandsaur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *