स्कोडा ने न्यू सब कॉम्पैक्ट SUV टीज की: अगले साल भारत में लॉन्च होगी, 2026 तक 1 लाख कार बेचना चाहती हैं कंपनी

नई दिल्ली17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
स्कोडा ने यह तस्वीर शेयर करते हुए न्यू सब कॉम्पैक्ट SUV को टीज किया है। - Dainik Bhaskar

स्कोडा ने यह तस्वीर शेयर करते हुए न्यू सब कॉम्पैक्ट SUV को टीज किया है।

चेक रिपब्लिकन कार कंपनी स्कोडा भारत में नई सब कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपकमिंग सब कॉम्पैक्ट SUV को टीज किया। भारतीय मार्केट में इस नई SUV का मुकाबला टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा से होगा।

स्कोडा ने भारत में साल 2026 तक 1 लाख गाड़ियों को बेचने का लक्ष्य रखा है। कंपनी के CEO क्लॉस जेल्मर का कहना है कि स्कोडा ऑटो ने भारत के लिए अपने अगले चरण के निवेश को मंजूरी दे दी है। इसका इस्तेमाल कॉम्पैक्ट SUV और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के लिए किया जाएगा।

SUV केटेगरी में नई एंट्री को हाइलाइट करेगा इंडियन मार्केट
स्कोडा इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, ‘स्कोडा ऑटो ने भारत में अपने नए युग की घोषणा की है, जिसका लक्ष्य अपनी ग्लोबल ग्रोथ स्टोरी में भारत की भूमिका को मजबूत करना है। यह नया चैप्टर इंडियन मार्केट के सबसे बड़े सेगमेंट कॉम्पैक्ट SUV केटेगरी में नई एंट्री को हाइलाइट करेगा।’

MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी न्यू सब कॉम्पैक्ट SUV
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, न्यू सब कॉम्पैक्ट एसयूवी MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो SUV कुशाक और स्लाविया को फॉलो करेगी। कंपनी इस कार को साल 2025 के पहले 6 महीनों में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, स्कोडा ने अभी ऑफिशियल रूप से कार की लॉन्च डेट, उसके फीचर्स और इंजन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।

कुशाक और स्लाविया जैसा इंजन मिल सकता है
नई कॉम्पैक्ट SUV में स्कोडा कुशाक और स्लाविया के समान 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर, डायरेक्टड-इंजेक्शन टर्बों-पेट्रोल TSI इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 115 hp की पावर और 178 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होगा।

कंपनी ने अपकमिंग सब कॉम्पैक्ट SUV के नाम का सजेशन मांगा
कंपनी ने X पर लिखा,’हमारी ऑल-न्यू कॉम्पैक्ट SUV को क्या कहा जाए? आप तय करें। #NameYourSkoda का इस्तेमाल करके एक नाम सजेस्ट करें और नई स्कोडा कार जीतें या प्राग की ट्रिप जीतने का मौका पाएं। ध्यान रखें, नाम K से शुरू होना चाहिए और Q पर खत्म होना चाहिए।’

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *