अनूप पासवान/कोरबाः छत्तीसगढ़ में 2 साल पहले आबकारी घोटाले को लेकर सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इधर शराबबंदी को लेकर कुछ खास कार्रवाई नहीं हो रही है. अब तस्वीर इस तरह की है कि मस्तूरी विकासखंड के मचहा सरकारी प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षक न केवल शराब के नशे में स्कूल आ रहा है बल्कि अपना दिन भर का कोटा भी साथ लेकर आता है. उसका यह अंदाज विद्यालय के दूसरे शिक्षकों के अलावा छात्रों को काफी हैरान करता है.
बिलासपुर जिले के अनुसूचित जाति बाहुल्य मस्तूरी विकासखंड में मचहा गांव से जुड़ा हुआ है. यह मामला इन दिनों सुर्खियों में है. यहां पदस्थ शिक्षक जिसके बारे में जानकारी मिली है कि वह हर दिन शराब पीकर स्कूल पहुंचता है और स्कूल के समय में अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए शर्ट पैंट की जेब में अतिरिक्त शराब की बोतल भी लाता है. उसकी हरकतों से हर कोई परेशान है. सूचना मिलने पर जब मीडिया की टीम स्कूल पहुंची तो शिक्षक ने कहा कि शराब पीना उसका अधिकार है और दूसरों को इससे कोई मतलब नहीं होना चाहिए. बताया जा रहा है कि काफी समय से इस शिक्षक के बारे में स्थानीय लोगों को सूचना मिल रही थी जिस पर उन्होंने एक दो बार उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना.
यह भी पढ़ें- एक ही घर में महिला के दो पति, गर्भवती हुई तो अपनाने को कोई नहीं हुआ तैयार, फिर हुआ…
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो में साफ दिख रहा है कि सहायक शिक्षक संतोष कैवर्त सरेआम शराब लेकर स्कूल पहुंचा. स्कूल में महिला प्रधान पाठक तुलसी चौहान के सामने शीशी निकाली और शराब पीने लगा और कहा-बहुत टेंशन है, जाओ कलेक्टर को बता दो. जिसे दिखाना है, दिखा दो. जांच के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया.
.
Tags: Chhattisagrh news, Korba news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 18:00 IST