रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 50 बच्चों की अचानक तबीयत खराब हो गई. दरअसल, गणतंत्र दिवस पर बच्चों को खाना परोसा गया था. खाना खेत ही 50 बच्चे बीमार हो गए. इसके बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. आनन फानन में बच्चों को अस्पताल लाया गया. फिलहाल उनका उपचार जारी है.
इस घटना के बाद प्रशासनिक व्यवस्था की भी पोल खुल गई है. सिरमौर तहसील के पड़री प्राथमिक पाठशाला का यह पूरा मामला है.
मामले की होगी जांच
रीवा जिले के सिरमौर जनपद के पड़री गांव में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर परोसे गए मिड डे मील खाने से एक के बाद एक कई बच्चे बीमार हो गए. स्कूल में खाना खाने के कुछ ही मिनटों बाद बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई. आनन-फानन में सभी बच्चों को लेकर उनके परिजन और स्कूल का स्टाफ नजदीकी सामूदायिक स्वास्थ केंद पहुंचे.
बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी बच्चों का उपचार जारी है. हालांकि सभी बच्चों के हेल्थ में सुधार हो रहा. किसी भी बच्चे की स्थित गंभीर नहीं है. प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा है. मामले की जांच भी कराई जा रही है. आज स्कूल में पूड़ी, सब्जी और चावल की खीर बनी थी. आशंका है कि भोजन में छिपकली या कोई कीड़ा गिरा होगा और उसे रसोइए ने ध्यान नहीं दिया. इससे भोजन दूषित हुआ. यह खाना खाने से 50 से ज्यादा बच्चों की जान पर बन आई.
.
Tags: Food, Mp news, Rewa News
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 17:42 IST