स्कूल में आने वाले गेस्ट से मिली प्रेरणा, यूट्यूब से की पढ़ाई, पढ़ें स्टोरी

गुलशन कश्यप/जमुई : झाझा की रहने वाली मेघा रानी ने 68वीं बीपीएससी में सफलता हासिल की है. उनका चयन असिस्टेंट सेल टैक्स कमिश्नर के रूप में किया गया है. मेघा रानी ने अपनी बहन के कहने पर बीपीएससी का फॉर्म भरा था और अपने दूसरे प्रयास में बीपीएससी में सफलता हासिल की है. मेघा ने बीपीएससी तक का सफर सोशल मीडिया के जरिए पूरा किया है.

एक तरफ जहां आज के दौर में इंटरनेट, मोबाइल फोन, सोशल मीडिया से लोग अपने बच्चों को दूर रखने की सलाह देते हैं. लेकिन, उन्हीं चीजों को हथियार बनाकर मेघा ने सफलता की कहानी लिख दी है. मेघा जमुई जिला के झाझा के रहने वाले मनोज कुमार की बेटी है. मनोज कुमार बैंक में कार्यरत हैं और अब उनकी बेटी ने सफलता हासिल की है.

स्कूल में गेस्ट को देखकर मिली थी सिविल सर्विसेज के प्रेरणा
मेघा ने बताया कि उनके स्कूल में किसी भी समारोह में जब कोई अतिथि आता था तब उन्हें देखकर कुछ कर गुजरने ललक मन में उठती थी. उन्होंने बताया कि कोई भी डीएसपी, एसडीएम रैंक का अधिकारी जब उनके स्कूल में आता था तब उन्हें काफी अच्छा लगता था और उसी वक्त मन में सोच लिया था कि आगे चलकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर हरहाल में सफलता अर्जित करेंगे.

इतना ही नहीं मेघा देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी को वह अपना आदर्श मानती हैं और इसी कारण उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. अपनी बहन के कहने पर उन्होंने फॉर्म भरा और दूसरे प्रयास में बीपीएससी में सफलता अर्जित की. हालांकि अभी भी वह यूपीएससी की तैयारी जारी रखेगी.

यह भी पढ़ें : नक्सली इलाका…सिर पर पिता का साया नहीं, फिर भी बने सहायक आपदा प्रबंधन अधिकारी

यूट्यूब से तय किया बीपीएससी तक का सफर
मेघा रानी ने बताया कि पहले दिल्ली में अपने पिता के साथ रहती थी. जब उनका ट्रांसफर हो गया और तो वापस जमुई आ गई. जमुई में तैयारी की कोई अच्छी जगह नहीं होने के कारण खुद से ही सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दिया. मेघा ने बताया कि यूट्यूब से वीडियो देखकर पढ़ाई करती थी.

यूट्यूब पर वीडियो देखकर पढ़ती थी और फिर उसी की सहायता से तैयारी की. यूट्यूब से सीख कर ही लिखित परीक्षा में शामिल हुई और उसमें सफलता हासिल की. इसके बाद अपनी तैयारी को जारी रखते हुए बीपीएससी में सफलता हासिल कर ली. मेघा की सफलता से पूरे परिवार में हर्ष है. मेघा की यह कहानी कई लड़कियों को प्रेरणा देती है.

Tags: Bihar News, Government job, Jamui news, Job and career, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *