स्कूल का असली मालिक कौन… डीएम ने स्कूलों को किया बंद, तो शिक्षा विभाग ने…

सच्चिदानंद/पटना. ठंड को लेकर स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को दी गई छुट्टी को लेकर अब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और पटना डीएम के बीच ठन गई है. एक तरफ पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शीतलहर को देखते हुए स्कूलों में 8वीं तक की पढ़ाई को बंद करने का आदेश दे दिया. तो वहीं, शिक्षा विभाग ने पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया है कि अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कूलों में पढ़ाई शुरू करवाएं. शिक्षा विभाग का यह आदेश एक नए विवाद को जन्म दे रहा है. जिलाधिकारी के आदेश को डीईओ रद्द कर सकते हैं कि नहीं, इसपर तकरार शुरू होने वाली है.

माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के द्वारा पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र लिखा गया है. जिसमें कहा गया है कि पटना जिला के विद्यालयों को 23 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया गया है. आपको ज्ञात है कि अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के हस्ताक्षर से निर्गत विभागीय पत्र में किसी भी विद्यालय को बंद करने के पूर्व विभागीय अनुमति लेने की आवश्यकता है, जो पटना जिलाधिकारी के द्वारा नहीं लिया गया है. इसीलिए विभागीय पत्र में दिए गए निर्देश का पालन नहीं होने की स्थिति में आप अपने जिले के सभी विद्यालयों को खुला रखने की कार्रवाई सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें- बिहार की बेटी का कमाल… आसमान में भर रही उड़ान, बनी जिले की पहली मुस्लिम पायलट, UAE में ली थी ट्रेनिंग

कैसे शुरू हुआ था विवाद
दरअसल, केके पाठक ने छुट्टी के बाद दोबारा अपर मुख्य सचिव का पदभार संभालते ही उन्होंने सभी प्रमंडलीय आयुक्त को लिखे पत्र में बात-बात पर स्कूल बंद करने की परंपरा को खत्म करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि जहां भी शीतलहर को लेकर स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है, उसे वापस लिया जाए. इसके बाद कई जिलों के डीएम द्वारा इस आदेश को वापस लिया गया, लेकिन पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जिला अंतर्गत सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 8वीं तक की पढ़ाई पर रोक लगाने के आदेश के समय अवधि को हो विस्तारित कर दिया. इसके बाद पटना डीएम के इस आदेश को रद्द कर स्कूलों को खोलने का आदेश पटना डीईओ को आया है.

Tags: Bihar News, Education news, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *