देहरादून. अब स्कूली बच्चों के बैग का बोझ कम होगा. अप्रैल से शुरू हो रहे नए सेशन में स्टूडेन्ट्स के लिए बैग फ्री डे से लेकर बैग वेट कम करने पर एजुकेशन डिपॉर्टमेन्ट काम कर रहा है. ये सारी पहल अब पब्लिक से लेकर प्राइवेट स्कूल में शुरू होने जा रहा है. एजुकेशन डिपॉर्टमेन्ट ने बताया है कि नए एजुकेशन सेशन से प्रदेश के सभी सरकारी से लेकर प्राइवेट स्कूलों में हफ्ते में एक दिन बैग-फ्री डे करने का फैसला लिया है. इस दिन फ्री माइंड से स्टूडेंट्स स्कूल जाएंगे और वे पढ़ाई के साथ अन्य चीजों को प्रैक्टकली सीखेंगे.
सरकार ने फैसला लिया है कि उस दिन हर स्कूली बच्चे को सामाजिक गतिविधियों से लेकर स्वरोजगार कर रहे लोगों से भी मिलवाया जाएगा. वहीं 6 से 8 क्लास तक के स्टूडेन्ट्स के लिए 4 किलो तो 9 से 12 क्लास तक के स्टूडेंट्स के स्कूल बैग का वजन 3.5 से 5 किलो तक हो सकता है. न्यू एजुकेशन पॉलिसी में स्कूलों में बच्चों के ओवरऑल विकास और रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा देने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने को कहा गया है. ऐसे में एजुकेशन डिपार्टमेंट उस दिशा में काम करने की बात कह रहा है.
स्कूली बच्चे का ओवर ऑल विकास कराने का लक्ष्य
एजुकेशन डिपॉर्टमेन्ट के डायरेक्टर महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि एक ओर तो अभिभावक मानते हैं कि प्राइमरी क्लास से ही बच्चों पर सिलेबस का बोझ है. ऐसे में हर क्लास के हिसाब से स्कूली बस्ते का वेट भी तय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर बच्चे में खूबी होती है, टैलेंट होता है. हम उसे अलग- अलग क्षेत्रों के लोगों से मिलवाएंगे. इससे बच्चे को कई नई जानकारियां और अनुभव मिलेंगे. कक्षा के सिलेबस के बाहर की दुनिया भी समझ आएगी और बच्चा जब खुद के लिए कोई विषय या रोजगार चुनेगा तो उसे यह सब काम आएगा.

पेरेंट से जताई खुशी, सरकार का अभिनव प्रयास सबको पसंद आएगा
पेरेन्ट अनिता और आरती मित्तल ने कहा कि नया सेशन, नए एक्सपेरिमेन्ट के तौर पर एजुकेशन डिपॉर्मेन्ट करने की तैयारी में लगा है जिससे भावी पीढ़ी सामाजिक मूल्यों को भी सीख सके. उन्होंने कहा कि सरकार ने नई पहल करते हुए बच्चों को नई दिशा और अनुभव देने की कोशिश की है; इसका समर्थन करना चाहिए. इससे बच्चों को स्कूली पढ़ाई के साथ रियल प्रैक्टीकल लाइफ समझ आएगी.
.
Tags: Dehradun Latest News, Education Department, Good news, Hindi news india, School news, UK Hindi News, Uttarakhand Government, Uttarakhand News Today
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 23:27 IST