स्कीन की है बीमारी तो पहुंचे उत्तराखंड के इस अस्पताल, सस्ते में मिलेगा इलाज

रोहित भट्ट/अल्मोड़ा. सरकारी अस्पतालों में अब बेहतर सुविधा मिलने लगी है यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में अब स्क्रीन से संबंधित मरीज को हल्द्वानी या फिर प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर न काटकर अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में ही सुविधा मिल पा रही है और कम खर्चे में उनके स्क्रीन से संबंधित का इलाज हो पा रहा है.

दरसल, अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नमन लोहनी की तैनाती पिछले 1 साल पहले हुई थी. जबसे वह आए हैं तबसे मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है और अस्पताल में रोजाना करीब 50 से 60 मरीज उनकी ओपीडी में आ रहे हैं इसके अलावा अस्पताल में आ रहे मरीज की स्क्रीन के माइनर इलाज यहां पर कर रहे हैं.

सरकारी खर्चे में कम लगता है पैसा

अगर किसी के चेहरे या फिर कहीं भी तिल, मस्सा, छोटी गांठ, स्किन टैग, मुहासे हो रहे हैं तो उनका इलाज यहां पर डॉ. नमन लोहनी के द्वारा किया जा रहा है. अगर ये इलाज प्राइवेट में देखा जाए तो करीब 5000 से लेकर ₹10,000 का इसमें खर्च आता है पर अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में सरकारी खर्चे में इसका इलाज किया जा रहा है.

जिला अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुंची स्वेती ने बताया वह अपने चेहरे में हुए तिल का माइनर इलाज कराने के लिए यहां पर आई है उन्हें पता चला कि यहां पर इन तरीके का इलाज हो रहा है तो वह यहां पर आई उन्होंने अपने चेहरे में हुए तिल के बारे में प्राइवेट अस्पताल में पता किया तो वहां पर ज्यादा पैसा लग रहा थे उन्होंने आज का अपॉइंटमेंट लेकर यहां पर इनका इलाज कराया है जोकि सरकारी दरों में हो पाया है.

4 से 5 मरीज पहुंचते हैं रोज इलाज के लिए

जिला अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नमन लोहनी ने बताया अस्पताल में तमाम स्क्रीन से संबंधित मरीज यहां पर पहुंचे रहे हैं. इसके अलावा मंगलवार और शुक्रवार के दिन जिन मरीजों के उसमें तिल, मस्से, स्किन टैग, मुस्कुटे, छोटी गांठ, मुहांसे होते हैं उनका माइनर ऑपरेशन यहां पर किया जाता है. करीब 4 से 5 मरीज अस्पताल में पहुंचकर अपना इलाज करवाते हैं.

Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *