सौरव गांगुली ने डिटेल से बताई वजह, क्यों वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के अभियान की हवा निकल गई

सौरव गांगुली ने डिटेल से बताई वजह, क्यों वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के अभियान की हवा निकल गई

नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहने और मेगा इवेंट में भारत और अफगानिस्तान के हाथों पिटने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल थमा नहीं है. अब जबकि कुछ ही दिनों में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) PCB अध्यक्ष से मिलने जा रहे हैं, तो जाहिर है कि यह तूफान एक अलग ही मोड़ ले सकता है. इसी बीच पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को लेकर लगातार बयानों का आना जारी है. और अब भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी पड़ोसी देश के खराब प्रदर्शन पर मुंह खोला है. 

यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: केएल राहुल ने 62 गेंद पर शतक जमाकर रचा इतिहास, तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

गांगुली ने एक पाकिस्तानी चैनल से बातचीत में कहा यह खिलाड़ियों का दीर्घकालिक फॉर्मेट पर टी20 को तरजीह देने का असर है और इसमें संतुलन बनाने की जरुरत है. भारत और पाकिस्तान के अभियान की तुलना करते हुए सौरव ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि भारत की सफलता के पीछे एकमात्र कारण आईपीएल है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की सफलता का एकमात्र कारण आईपीएल नहीं है. गुणवत्ता केवल आईपीएल खेलने से नहीं आ सकती. यह चार या पांच दिनी क्रिकेट खेलने से आती है. अगर आप ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलोगे, तो आप एकदम साधारण बनकर रह जाओगे. 

पूर्व कप्तान ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि आप टी20 खेलें और पैसा बनाएं, लेकिन अगर आप खिलाड़ी बनना चाहते हैं, तो आपको चार या पांच दिनी क्रिकेट खेलनी होगी. उन्होंने कहा कि भारत की सफलता के लिए पूरी तरह से आईपीएल को श्रेय नहीं दिया जा सकता. इसका श्रेय हमारे मजबूत घरेलू ढांचे और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के पूल को दिया जाना चाहिए. गांगुली ने खिलाड़ियों के विकास के लिए चार या पांच दिनी क्रिकेट को खेलने के महत्व पर रोशनी डाली. 

सौरव ने कहा कि खिलाड़ियों को वसीम अकरम की तरह होना चाहिए, जो हर दिन 20-30 ओवर गेंदबाजी किया करते थे. वह पुरानी गेंद के साथ भी उतने ही तेज होते थे, जितने नई गेंद के साथ. मैं सोचता हूं कि केवल आईपीएल ही नहीं, बल्कि पूरा भारतीय क्रिकेट ढांचा बहुत ही अविश्वसनीय है. यहां बहुत ज्यााद मैचों का आयोजन होता है, बहुत ज्यादा खिलाड़ी हैं और इस लिहाज से हम भाग्यशाली हैं. 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *