सोशल मीडिया पर कर रहे थे टाइम पास, अचानक मिला आइडिया तो शुरू किया ये बिजनेस, हर महीने 75 हजार की कमाई

अमित कुमार/समस्तीपुर: पढ़ाई के बाद हर कोई जॉब की तलाश में जुट जाता है, लेकिन जब तक जॉब नहीं मिलती तब तक खाली टाइम पास करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सोशल मीडिया से न सिर्फ मनोरंजन बल्कि बिजनेस का आइडिया ले लेते हैं. ऐसा ही कुछ समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के अधलालपुर दशहरा गांव के रहने वाले राहुल कुमार के साथ हुआ. इंटर पास करने के बाद वह एक साल तक जॉब के लिए भटकते रहे थे. जॉब नहीं मिली, तो सोशल मीडिया से मछली और मुर्गी पालन का आइडिया लिया. अब वह बीएससी में पढ़ाई करने के साथ-साथ एक ही प्लॉट में मछली और मुर्गी पालन भी कर रहे हैं. इससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हो रही है.

राहुल ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले 2000 क्षमता वाला मुर्गी पालन शुरू किया था. इसके साथ ही इसी प्लॉट में उन्होंने 2000 स्क्वायर फीट का तालाब भी खुदवाया, जिसमें वे मछली पालन करते हैं. इससे भी वे अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं. साथ ही बताया कि मुर्गी पालन से वह हर महीने करीब 75 हजार रुपये की कमाई कर लेते हैं. यानी मुर्गी पालन से सालाना 9 लाख तक कमा लेते हैं.

शुरुआत में हुआ था नुकसान
राहुल ने बताया कि शुरुआती दौर में उन्हें घाटा भी सहना पड़ा था, लेकिन उन्होंने धैर्य नहीं खोया और काम करते रहे. इसका असर भी दिखने लगा. धीरे-धीरे वह मुर्गी पालन का काम करना सीख गए. इसके बाद उन्हें लगातार मुनाफा हो रहा है. साथ ही बताया कि मुर्गी पालन के साथ मछली पालन भी कर रहे हैं. इससे न सिर्फ अच्‍छा मुनाफा हो रहा है बल्कि दो लोगों को रोजगार भी दे रखा है.

Tags: Farming in India, Fisheries, Samastipur news, Success Story

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *