“सोशल मीडिया पर आप …”, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को ऋषभ पंत ने इंटरव्यू के दौरान ऐसे किया स्लेज, Viral Video

Rishabh Pant on Michael Vaughan Sledge: पंत ने माइकल वॉन के लिए मजे

Rishabh Pant viral moment with Michael Vaughan: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वो आईपीएल (IPL) में खेलते हुए नजर आएंगे. पंत के आईपीएल  (Pant IPL) खेलने से फैन्स काफी खुश हैं. आईपीएल के बाद टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि टी-20 वर्ल्ड कप में भी पंत खेल सकते हैं. वहीं, माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट के साथ हाल ही में क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट के एक एपिसोड में, पंत ने बात की और बातचीत के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को मजाकिया अंदाज में स्लेज किया. दरअसल, शो के होस्ट गिलक्रिस्ट ने पंत से वॉन को स्लेज करने के लिए कहा,  इसपर पंत ने रिएक्ट किया और तुरंत ही कहा, ‘मैं (वॉन से) कहूंगा कि आप सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.”

Video- शेर भूखा है…622 दिन बाद एक्शन में आते ही ‘मिरेकल मैन’ ऋषभ पंत ने की छक्कों की बारिश, अब आएगा IPL में तूफान, Video

यह भी पढ़ें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *