हापुड़6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोलह श्रृंगार कर सुहागिनों ने मनाया करवाचौथ का पर्व।
हापुड़ में ऐश्वर्य और सौभाग्य का पर्व करवा चौथ का त्योहार को धूमधाम से मनाया गया। सुबह सरगी और बायना के साथ सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत शुरू किया। शाम को शृंगार अलंकरण कर पूजा अर्चना की और देर शाम चांद को अर्घ्य देकर पति के दीर्घायु की कामना की। पतियों ने भी पत्नियों के लिए व्रत रखा। देर रात होटल और रेस्तां में दंपतियों की भीड़ रही। वहीं डासना जेल में भी करवा चौथ के लिए खास इंतजाम किए गए।
करवा चौथ का पर्व बुधवार को परंपरागत तरीके से मनाया गया।