01

इस युवा का नाम रजनीश हैं, बता दें कि वो नोएडा में अच्छी सैलरी पर काम छोड़ खुद की दुकान खोल ली. चुकी वह खुद खाने के शौकीन हैं, इसलिए उन्हीं फूड आइटम की ही दुकान की. आज वे हर दिन कम से कम 13 हजार रुपए की कमाई करते हैं, जिसमें उन्हें खर्च काट कर 3000 रुपए प्रति दिन का लाभ होता है.