सोने की तरह चमकीला यह फूल है प्रकृति का खजाना, कैंसर तक को रोकने में कारगर, 5 बीमारियों में दुश्मन है इसका पत्ता

Pitamber Leaves Benefits: पीतांबर का फूल सोने की तरह चमकीला होता है. इस पौधे में कई ऐसे गुण हैं, जो आपको आश्चर्यचकित कर देगा. यहां तक कि इसकी पत्तियों को चबाने मात्र से कैंसर तक का जोखिम कम हो सकता है. पीतांबर को कई नामों से जाना जाता है. इसे एड़गज, दादमारी, कैंडल बुश, रिंगवर्म श्रब आदि नामों से भी जाना जाता है. पीतांबर पौधे का वैज्ञानिक नाम केसिया अलाटा (Cassia alata) है. यह पौधा 25 इंच तक लंबा हो सकता है. देखने में यह पौधा बेहद आकर्षक लगता है, इस कारण इसे गार्डेन में भी लगाया जा सकताहै. पीतांबर का इस्तेमाल प्राचीन समय से कई देशों में दवा के रूप में किया जाता है. स्किन की बीमारी में यह बेहद फायदेमंद होता है. एनसीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रिसर्च में यह साबित हो चुका है कि पीतांबर के पत्ते में एंटी-एलर्जिक, एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-कैंसर, एंटीडायबेटिक और एंटीफंगल गुण होता है. इस कारण पीतांबर के पत्ते कई बीमारियों का खात्मा कर सकता है.

पीतांबर के पत्ते के फायदे

1. कैंसर को रोकने में सक्षमएनसीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीतांबर में कैंसर को रोकने की क्षमता होती है. चूहों और मानव कैंसर कोशिकाओं पर प्रयोग के दौरान पाया कि पीतांबर की पत्तियों से निकाले गए रस से कैंसर कोशिकाएं खत्म हो जाती है. पीतांबर की पत्तियों में फ्लेवोनोएड और केंमफेरोल कंपाउड पाया जाता जिनमें कैंसर रोधी गुण है. ये कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने लगता है.

2. शुगर नहीं बढ़ने देता- रिसर्च के मुताबिक, पीतांबर के पौधे में कई तरह के मेटाबोलिक कंपाउड होते हैं. जैसे फ्लेवोनेस, फ्लेवोनोएड, फ्लेवोनोल्ड, ग्लाइकोसाइड, एलाटिनोन, डी ग्लूकोसाइड आदि. ये सब मेटाबोलिज्म को बूस्ट कर नेचुरल तरीके से इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है. यही कारण पीतांबर के पत्ते ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में रामबाण है.

3. डिप्रेशन में- पीतांबर के पत्तों में डिप्रेशन, एंग्जाइटी दूर करने की क्षमता होती है. पीतांबर के पत्तों के सेवन से सेंट्रल नर्वस सिस्टम स्मूद होता है जिससे शरीर में निष्क्रियता खत्म होती है. अध्ययन में देखा गया कि जिस तरह डिप्रेशन की दवा फ्लूऑक्सीटाइन काम करती है उससे कहीं पीतांबर के पौधे से निकाले गए कंपाउड भी काम करता है.

4. स्किन से संबंधित बीमारियों में – पीतांबर की पत्तियों एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है. इस कारण इसका लेप स्किन पर लगाने से टीनिया वर्सिकलर, सोरोसिस, रासासिया, वार्ट, कैंडिडा एल्बीकांस, टी. सीमी, सी हुनाटा जैसी स्किन से संबंधित बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है.

5. ब्लड प्लेटलेट्स बढ़ाता है- पीतांबर के पत्ते का सेवन खून में ब्लड प्लेटलेट्स को बढ़ा सकता है. अध्ययन में पाया गया कि 21 दिनों तक पीतांबर के पत्तों से बने रस को जब चूहों में दिया गया तो उनमें ब्लड प्लेटलेट्स बढ़ गया और ब्लीडिंग के समय क्लॉट बनाने में काफी मदद मिला.

इसे भी पढ़ें-ये 5 सदाबहार फल हैं 5 से ज्यादा बीमारियां का दुश्मन, सर्दी की कई समस्याओं में रामबाण, ये हैं लिस्ट

इसे भी पढ़ें-रफू करने के लिए सुई-धागे की कोई जरूरत नहीं, बिना इसके ही नया हो जाएगा कपड़ा, तरीका बेहद आसान

Tags: Cancer, Health, Health tips, Lifestyle, Trending news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *