उधव कृष्ण, पटना. बिहार के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में आज सोने के रेट में रिकॉर्ड कमी देखने को मिल रही है. गुरुवार 15 फरवरी को 22 और 24 कैरेट सोने की कीमतों में क्रमश: 800 और 900 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार की माने तो जल्द ही सोने-चांदी की कीमतों में फिर से उछाल आने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, फिलहाल सोने और चांदी दोनों की खरीदारी के लिए ये मौका काफ़ी अच्छा है.
जानिए क्या चल रहा है सोने का रेट?
पटना सर्राफा बाजार में गुरुवार (15 फरवरी) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 57,100 रुपए चल रहा है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 63,900 रुपए है. जबकि, कल तक 24 कैरेट सोने का भाव 64,800 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 57,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 48,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा है.
चांदी भी 2000 रुपए घटी
वहीं, चांदी की कीमत में भी आज भारी कमी आई है. आज चांदी का रेट 70,000 रुपए प्रति किलोग्राम से घटकर सीधे 68,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है. वहीं, दूसरी ओर अगर आप आज सोना बेचने या उसे एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो जान लें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 55,600 रुपए चल रहा है जबकि, 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 47,500 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
बिहार में बारिश के बाद अब कुहासे का येलो अलर्ट, ठंड को लेकर IMD अपडेट जानें
इसके अलावा, चांदी बेचने का रेट आज 65,000 रुपए प्रति किलोग्राम चल रहा है. हालांकि सर्राफा कारोबारियों की मानें तो सोने और चांदी की क्वालिटी और हॉलमार्क के हिसाब से एक्सचेंज रेट थोड़ा ऊपर-नीचे भी हो सकता है.
.
Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 06:35 IST