उधव कृष्ण/पटना. नवंबर माह में ही लग्न की शुरुआत हो रही है. इसके अलावा धनतेरस को भी अब मात्र 8 दिन बचे हैं. ऐसे में राजधानी पटना में सोने-चांदी की कीमतों में आज कमी देखने को मिल रही है. पटना के सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता ने बताया कि आज 22 और 24 कैरट सोने के भाव में कमी देखी जा रही है. वहीं, चांदी की बात करें तो इसमें भी प्रति किलो 500 रुपए की कमी आई है. सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता की माने तो सोने चांदी की खरीदारी का ये उपयुक्त समय है.
कितना चल रहा है रेट?
पटना सर्राफा बाजार में गुरुवार यानी (2 नवंबर) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 57,000 रुपए चल रहा है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 63,600 रुपए चल रहा है. जबकि, इसके पहले 01 नवंबर तक 24 कैरेट सोने का भाव 64,100 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोना 57,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा था. जबकि आज 22 और 24 कैरेट सोने में 500₹ प्रति 10 ग्राम की कमी रिकॉर्ड की जा रही है. इसके अलावा आज 18 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम भाव 48,500 रुपए है.
चांदी का भी रेट घटा
पटना के सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत में 500 रुपए प्रति किलो की कमी आई है. इससे चांदी का भाव घटकर 71,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है. जबकि, कल तक चांदी 71,500 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही थी.
जान लीजिए आज का एक्सचेंज रेट
अगर आप सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि आज पटना सर्राफा मंडी में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 55,550 रुपए चल रहा है. जबकि 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 47,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा चांदी बेचने का रेट 68,000 रुपए प्रति किलो है.
.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 08:18 IST