सोनीपत में दुष्कर्म के नाम पर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 महिला समेत 4 गिरफ्तार

नीतिन आंतिल/सोनीपत. सोनीपत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ऐसे गिरोह के सदस्यों गिरफ्तार किया है जो दुष्कर्म के मामले दर्ज कर उसमें समझौता करने के नाम पर पैसे ऐंठने का काम करता था. आपको बता दें कि इस गिरोह में महिलाओं के साथ सोनीपत कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील भी शामिल हैं. पुलिस ने दो महिलाओं समेत दो वकीलों को गिरफ्तार किया है.

सोनीपत पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो लोगों को दुष्कर्म के मामले में फंसा कर उनसे पैसे ऐंठने का काम करते थे. इस मामले में पुलिस ने दो महिला समेत सोनीपत के दो वकीलों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के लिए बता दें कि आरोपी वकील मनोज दहिया, विजय इंदौरा सोनीपत कोर्ट में लॉ प्रैक्टिस करते हैं. उनके साथ दो महिलाएं भी शामिल है.

एसआईटी की जांच में हुआ खुलासा
इन महिलाओं ने सोनीपत में अलग-अलग स्थान में कुल 12 मामले दर्ज कर वकीलों के माध्यम से लोगों से पैसे ऐंठने का काम किया. जब इस गैंग की महिला ने सोनीपत के एक वकील को फंसाया तो उसने सिटी थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद इस मामले में एसआईटी टीम गठित की गई. इसके बाद पुलिस ने मामले से पर्दा उठाते हुए मनोज दहिया ,विजय इंदौरा व बबीता को गिरफ्तार किया.

अन्य आरोपियों की तलाश जारी
इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी गौरव पाल राणा ने बताया कि सोनीपत के प्रदीप नाम के एक वकील ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी थी की एक महिला ने उसके ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया और इसके बाद सोनीपत के मनोज दहिया व विजय इंदौरा नाम के वकील ने पैसे लेकर समझौता करने की बात कही. इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुछ और लोग भी शामिल हैं जल्दी ही उन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 20:37 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *