हाइलाइट्स
स्मृति ईरानी ने कहा, ‘जिनकी प्रभु श्रीराम में आस्था होगी, वही वहां जाएंगे’
कांग्रेस पार्टी का प्रभु श्री राम विरोधी चेहरा राष्ट्र के सामने आ चुका है: स्मृति ईरानी
नई दिल्ली. कांग्रेस ने बुधवार को स्पष्ट किया कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे. पटना में गुजराती और सिंधी समाज की ओर से आयोजित स्नेह सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जमकर कांग्रेस पर हमला बोला.
ईरानी ने कहा ‘जिसकी जहां आस्था हो, वहां जाना चाहिए. अगर उनका मन मंदिर जाने का है तो जाएं, चर्च जाने का है तो चर्च जाएं. जिनकी प्रभु श्रीराम में आस्था होगी, वही वहां जाएंगे.’
‘कांग्रेस नेतृत्व ने बार-बार किया सनातन धर्म का अनादर’
उन्होंने कहा, ‘यह आश्चर्य की बात नहीं है. सोनिया गांधी के नेतृत्व में जिस पार्टी ने कोर्ट में दस्तावेज दिया था कि भगवान श्री राम का कोई अस्तित्व नहीं, उसी कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व ने प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ठुकराया है. मैं इतना ही कहूंगी कि कांग्रेस के नेतृत्व ने बार-बार सनातन धर्म का अनादर किया है..
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘विपक्ष के पास प्रप्रंच करने और झूठ बोलने के सिवाय कोई चारा नही हैं. अमेठी मे तीन लाख से ज्यादा परिवारों को शौचालय तब मिला, जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. 80 हजार घरों में बिजली तब मिली, जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. बीजेपी एक-एक काम का हिसाब दे सकती है, जबकि विपक्ष के पास पास रिपोर्ट कार्ड शून्य है. इसलिए हर हाल मे जनता आशीर्वाद देगी.’
‘कांग्रेस के अहंकार को जनता ने चकनाचूर किया’
स्मृति ईरानी ने कहा, ‘हम सभी का आज सौभाग्य है कि हमारे जो आज नेता हैं, वो देश के लिए सोचते हैं. याद कीजिए जब गुजरातियों का मजाक उड़ाया जाता था कि एक चाय वाला प्रधानमंत्री बनेगा. कांग्रेस के अहंकार को जनता ने चकनाचूर किया. हमारे देश ने कहा कि गरीब मां का बेटा भी पीएम बन सकता है.’
अमेठी सांसद ईरानी ने कहा, ‘पीएम मोदी ने गरीबी देखी है. गरीब महिलाओं को उन्होंने उज्जवला गैस का लाभ दिया. महिलाओं के लिए टॉयलेट की व्यवस्था कराई. पीएम मोदी ने 50 लाख लोगों का बैंक में खाता खुलवाया. कांग्रेस और राजद के नेताओं को मैं चुनौती देती हूं कि किसी गरीब के खाते में अगर पैसे भेजे हों तो बताएं. पीएम मोदी ने गरीब के खाते में पैसे हैं.’
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Smriti Irani, Sonia Gandhi
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 20:11 IST