शाश्वत सिंह/झांसी: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर तैयारियां पूरे जोरों पर हैं. राम मंदिर के उद्घादन से पहले उसका मॉडल भारी डिमांड में है. विभिन्न जगहों पर अलग अलग प्रकार के राम मंदिर के मॉडल तैयार किए जा रहे हैं. सोने, चांदी और लकड़ी के मॉडल तो बाजार में बड़ी संख्या में पहले ही उपलब्ध हैं. लेकिन, अब झांसी में एक नया प्रयोग किया जा रहा है. झांसी में गाय के गोबर से राम मंदिर का मॉडल बनाया जा रहा है.
जी हां, झांसी नगर निगम के कान्हा उपवन में मौजूद गौवंश के गोबर से राम मंदिर का मॉडल बनाया जा रहा है. कान्हा उपवन में उन गौवंश को लाया जाता है जिन्हें लोग सड़कों पर इसलिए छोड़ देते हैं क्योंकि वह दूध नहीं दे पाती थी. अब इन गौवंश के गोबर से राम मंदिर का मॉडल बनाया जा रहा है. कान्हा उपवन में गोबर को सुखाकर, एक सांचे की मदद से यह मॉडल तैयार किया जा रहा है. नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ राघवेंद्र की देख रेख में यह पूरा काम किया जा रहा है.
झांसी के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने बताया कि कान्हा उपवन को एक मॉडल गौशाला बनाने की योजना है. यहां पहले भी दीवाली पर गोबर के दीए और गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां बनाकर लोगों को बेची गई थी. अब राम मंदिर का मॉडल भी तैयार किया जा रहा है. जल्द ही इसे लोगों को उपलब्ध करवाया जायेगा. इसके साथ ही यह मॉडल अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगा.
.
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 16:31 IST