अभिनव कुमार/दरभंगा. दीपावली से 2 दिन पहले धनतेरस का त्यौहार होता है और धनतेरस में लोग किसी वस्तु की खरीदारी अवश्य करते हैं. मान्यता है कि इस दिन खरीदारी करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन्य धान्य की स्थिति उस घर में स्थापित होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि धनतेरस में विभिन्न प्रकार के सामग्रियों की खरीदारी करने का अलग-अलग समय और मुहूर्त है. आज इस खबर में हम आपको बताएंगे सोने के जेवरात और किचन से संबंधित खाद्य पदार्थ की खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त क्या है? इससे क्या लाभ होता है.
यह है शुभ मुहूर्त
इस पर विस्तृत जानकारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा बताते हैं कि 9:24 बजे के बाद से लेकर 11:29 बजे तक धनु लग्न होने के वजह से सोने से निर्मित आभूषण और भौतिक पुष्टि के लिए और खाद्य पदार्थ और सोने से निर्मित वस्तुओं का क्रय करना शुभ माना गया है. इसके अलावा कितने लोग गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति की भी खरीदारी करते हैं तो गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति की खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त भी सुबह 9:24 के बाद से 11:29 बजे तक है. इस मुहूर्त में सोने से निर्मित आभूषण जेवरात किचन से संबंधित खाद्य पदार्थ और लक्ष्मी पूजन के लिए गणेश लक्ष्मी की मूर्ति की खरीदारी करने का उत्तम मुहुर्त बन रहा है.
माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश जी की प्रतिमा खरीदें
बताते चलें कि धनतेरस के मौके पर कुछ विशेष और खास खरीदारी तो लोग करते ही हैं. साथ में किचन एक ऐसी जगह है जहां की खरीदारी प्रतिदिन करनी होती है, तो इस धनतेरस अगर आपको किचन की खरीदारी करनी हो तो शुभ मुहूर्त में किचन से संबंधित खाद्य पदार्थ की खरीदारी कर सकते हैं. साथ में लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदने का भी यह उत्तम मुहूर्त है. धनतेरस के 2 दिन के बाद ही दीपावली है और दीपावली में लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा की पूजा की जाती है तो इस मुहूर्त में आप माता लक्ष्मी के साथ गणेश जी की प्रतिमा की भी खरीदारी कर सकते हैं .
.
FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 17:23 IST