सोनभद्र13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बेठिगांव से पुलिस ने मां की गैर इरादतन हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। बता दे कि बीते बुधवार की सुबह हत्या कर के फरार हो गया था। पुलिस ने गुरुवार सुबह बेठिगांव गिरफ्तार कर लिया।
रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने बताया कि गैरइरादन हत्या के प्रकरण में वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
जानकारी के अनुसार बीती 27 सितंबर 2023 को चिन्ता पुत्र स्व0 अलगू निवासी बेठिगांव, थाना रॉबर्ट्सगंज ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया था कि मेरा पुत्र दिनेश ने अपनी मां बसन्ती देवी से नशा करने के लिए पैसे मांग रहा था, उसकी मां ने पैसे नहीं दिए, जिसपर उसने अपनी मां को जोर से धक्का दे दिया। इससे मां का सिर दीवार से टकरा गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इस संबंध में मुकदमा रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में दर्ज कराया गया था। वांछित अभियुक्त गुरुवार को रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेठिगांव से अभियुक्त दिनेश को गिरफ्तार कर लिया।