सोनपुर और वैशाली के बीच चलेगी एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन, चेक करें रूट और टाइमिंग 

राजकुमार सिंह/वैशाली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. खासकर वैशाली जिले के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. अब सोनपुर से वैशाली के बीच एक जोड़ी नई ट्रेन चलेगी. इससे इलाके के लोगों में खुशी की लहर है. 2004 में हाजीपुर-सुगौली रेलखंड का शिलान्यास किया गया था. जिसके बाद तीन साल पहले इस रेलखंड पर हाजीपुर से वैशाली के बीच एक मात्र ट्रेन का परिचालन हो रहा था, लेकिन पीएम मोदी ने सोनपुर से वैशाली से एक नया ट्रेन दिया.

बिहार में तीन जोड़ी नई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. सोनपुर और वैशाली, दानापुर और जोगबनी, सहरसा और जोगबनी के बीच एक-एक जोड़ी नई ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सोनपुर और वैशाली के बीच एक जोड़ी नई ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. जिसमें गाड़ी संख्या- 05522/05521 सोनपुर-वैशाली-सोनपुर डेमू पैसेंजर शामिल है. इस नई ट्रेन का शुभारंभ सोनपुर-वैशाली-सोनपुर उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया गया.

इसी तरह गाड़ी संख्या-05522 सोनपुर-वैशाली उद्घाटन स्पेशल सोनपुर से 17.00 बजे खुलकर 19.00 बजे वैशाली पहुंची. वापसी में गाड़ी संख्या-05521 वैशाली-सोनपुर उद्घाटन स्पेशल वैशाली से 21.00 बजे खुलकर 23.00 बजे रात को सोनपुर पहुंची.

4 मार्च से नई ट्रेनों का होगा नियमित परिचालन
इस ट्रेन का सोनपुर तथा वैशाली से नियमित परिचालन 4 मार्च से प्रतिदिन किया जायेगा. 4 मार्च से गाड़ी संख्या-05522 सोनपुर-वैशाली डेमू पैसेंजर सोनपुर से 12.25 बजे खुलकर 14.00 बजे वैशाली पहुंचेगी. तथा वापसी में गाड़ी संख्या-05521 वैशाली-सोनपुर डेमू पैसेंजर वैशाली से 14.25 बजे खुलकर 16.05 बजे सोनपुर पहुंचेगी.

बिहार में तेज हवा के झोंके साथ होगी बारिश, बरसेंगे ओले, व्रजपात की भी संभावना, येलो अलर्ट जारी

साथ ही अप एवं डाउन दिशा में यह हाजीपुर, घोसवर, हरौली फतेहपुर, घटारो हाल्ट एवं लालगंज पकरी स्टेशनों पर रूकेगी.

Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, Vaishali news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *