देवास. मप्र के देवास जिले की सोनकच्छ सुरक्षित विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच चुनावी मुकाबला होता रहा है. यहां के चुनावी इतिहास पर गौर करें तो अब तक कांग्रेस ने छह बार, जबकि भाजपा ने तीन बार बाजी मारी है. वर्तमान में कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा यहां से विधायक हैं. देखना होगा कि 2023 में सोनकच्छ विधानसभा सीट पर कौन सी पार्टी जीत का जश्न मनाती है.
सोनकच्छ सुरक्षित विधानसभा सीट पर साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा की लड़ाई भाजपा के राजेंद्र वर्मा से थी. राजेंद्र वर्मा की रणनीति सज्जन सिंह वर्मा के आगे फेल हो गई और कांग्रेस ने यह सीट भाजपा के हाथ से छीन ली. आपको बता दें कि सोनकच्छ सुरक्षित विधानसभा सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है.
चुनाव में कांग्रेस के सज्जन सिंह को 86,396 वोट मिले थे. उन्हें 48.92% मतदाताओं का समर्थन मिला था. वहीं भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र वर्मा 76,578 वोट ही पा सके. कांग्रेस पार्टी ने 9818 वोटों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की थी.
.
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 23:56 IST