“सॉरी मालदीव, मेरा अपना लक्षद्वीप है “, मालदीव के नेताओं का पोस्ट देख ट्रेंड हुआ #BoycottMaldives

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी लक्षद्वीप यात्रा के दौरान देश के लोगों से लक्षद्वीप आने की अपील की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा से मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी के नेता बौखला गए हैं और भारत को निशाना बनाते हुए एक्स पर कई तरह के पोस्ट कर रहे हैं. वहीं इन पोस्ट को देखकर अब भारत के लोग अपनी मालदीव की यात्रा को कैंसल कर रहे हैं और लक्षद्वीप जाने का प्लान बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें

मालदीव के नेताओं द्वारा भारत को लेकर किए गए पोस्ट पर कई लोगों की प्रतिक्रिया आई है. जिसमें उन्होंने मालदीव की यात्रा रद्द करने की बात कही है. एक्स पर एक यूजर ने अपनी मालदीव की यात्रा को रद्द करने की जानकारी देते हुए लिखा, मैं अपने जन्मदिन के लिए मालदीव जाने की योजना बना रही थी, जो 2 फरवरी को पड़ता है. ट्रैवल एजेंट के साथ डील भी हो गई थी. लेकिन मालदीव के उप मंत्री के ट्वीट को देखने के बाद तुरंत रद्द कर दी.

एक अन्य यूजर ने लिखा, सॉरी  मालदीव, मेरा अपना लक्षद्वीप है. मैं आत्मनिर्भर हूं..

एक यूजर ने लिखा, मालदीव में तीन हफ्ते रहने के लिए पांच लाख की बुकिंग की थी. लेकिन मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणी के बाद इस कैंसल कर दिया.

मालदीव की सत्तारूढ़ पार्टी प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के नेता जाहिद रमीज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, अच्छा कदम है. हालांकि, हमसे कॉम्पिटीशन करने का विचार भ्रामक है. वो हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विस कैसे प्रदान कर सकते हैं? वो इतने साफ कैसे हो सकते हैं. कमरों में आने वाली गंध सबसे बड़ी..

मालदीव के मंत्री अब्दुल्ला महज़ूम माजिद (Abdulla Mahzoom Majid) ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि पर्यटन में मालदीव के साथ प्रतिस्पर्धा करने में भारत को महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. 

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी लक्षद्वीप यात्रा के दौरान देश के लोगों से लक्षद्वीप आने की अपील की थी. साथ ही पीएम ने अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी. जिसमें लक्षद्वीप की सुंदरता दिखाई है. पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद से मालदीव की नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *