अर्पित बड़कुल/दामोह: जिले में वर्ष 2023 की माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा के दौरान तेंदूखेड़ा ब्लॉक के सैलवाड़ा परीक्षा सेंटर से पेपर लीक मामला सामने आया था. तब लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया था. लेकिन, इस साल 2024 की बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो, इसके लिए सैलवाड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल को परीक्षा केंद्र की सूची से ही हटा दिया गया है.
गांव से करीब 25 किलोमीटर दूर तेंदूखेड़ा उत्कृष्ट विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को आने-जाने में परेशानी न हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने राज्य परिवहन की बसों का इंतजाम भी किया है, जो मुफ्त में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक ले जाएंगी और पेपर खत्म होने के बाद वापिस गांव तक छोड़ेंगी.
जानिए पूरा मामला
साल 2023 में आयोजित बोर्ड परीक्षा के दौरान सैलवाड़ा परीक्षा केंद्र से कक्षा दसवीं के विज्ञान का आखिरी पेपर लीक हो गया था, जो वाट्सएप के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के दफ्तर तक पहुंचा था. इसके बाद विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए सैलवाड़ा स्कूल को परीक्षा केंद्र की सूची से हटा दिया गया. साथ ही जिला कलेक्टर के आदेश पर मामले में लिप्त सभी के खिलाफ तेंदूखेड़ा थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराते हुए जेल भेज दिया गया था. 24 घंटे पुलिस हिरासत में होने पर शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया था.
‘मास्टर माइंड’ को किया सस्पेंड
पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले सीएम राइज स्कूल के पूर्व प्राचार्य कुंजीलाल चौकसे उस दौरान मेडिकल लीव का आवेदन स्कूल में देकर फरार हो गए थे. हालांकि, उनकी मेडिकल लीव न तो बीईओ को प्राप्त हुई और न ही संकुल प्राचार्य को. लंबे समय के बाद जब इस मामले से जुड़े अन्य आरोपी शिक्षकों को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी, तब फरार आरोपी कुंजीलाल चौकसे तेंदूखेड़ा न्यायालय में पेश हो गए. जिसके बाद उनको भी जमानत मिल गई. वर्ष 2024 के शुरुआती सत्र से लेकर 1 माह पूर्व तक कुंजीलाल चौकसे ने बखूबी अपनी सेवाएं मूल विद्यालय हायर सेकेंडरी स्कूल पतलौनी में दी, लेकिन बोर्ड परीक्षा 2024 आयोजित होने के कुछ ही दिनों पहले शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.
शिक्षा विभाग के जिम्मे होंगे परीक्षार्थी
जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने बताया कि जिले में कुल 83 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, नकल पर नकेल के लिए इस साल शासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सैलवाड़ा पेपर लीक मामले को ध्यान में रखते हुए इस बार उसे परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है. तेंदूखेड़ा उत्कृष्ट विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस बीच सैलवाड़ा स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी. जिस दिन जिस भी कक्षा की परीक्षा होगी, उस दिन राज्य परिवहन की बस सुबह 7 बजे गांव पहुंचेगी और परीक्षार्थियों को लेकर तेंदूखेड़ा परीक्षा केंद्र जाएगी. पेपर खत्म होने के बाद बस उन विद्यार्थियों को गांव तक छोड़ने भी जाएगी. इसके लिए विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार का शुल्क या किराया नहीं देनी पड़ेगा.
.
Tags: Board exams, Damoh News, Education news, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 17:15 IST