सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE सीरीज ऑफिशियल वेबसाइट पर अवेलेबल: टैबलेट में 90Hz के रिफ्रेश रेट वाली 10.9 इंच की डिस्प्ले, शुरुआती कीमत ₹36,999

नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर गैलेक्सी टैब S9 FE सीरीज अवेलेबल हो गई है। इसमें गैलेक्सी टैब S9 FE और S9 FE+ शामिल हैं। कंपनी ने इस सीरीज को 4 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। कंपनी ने टैबलेट की अवेलेबिलिटी के बारे में सोशल मीडिया X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी।

दोनों टैबलेट दो-दो वैरिएंट में लॉन्च किए गए हैं और दोनों ही Wifi और Wifi + 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आते हैं। गैलेक्सी टैब S9 FE की शुरुआती कीमत 36,999 रुपए और टैब S9 FE+ की शुरुआती कीमत 46,999 रुपए है।

सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE और S9 FE+: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : टैब S9 FE में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 10.9 इंच की डिस्प्ले दी है। इसकी डिस्प्ले में 2304 x 1440 पिक्सल की रेजोल्युशन मिलेगी। टैब S9 FE+ में 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.4 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 2560 x 1600 की रेजोल्युशन मिलेगी।
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए दोनों टैबलेट में कंपनी ने एग्जिनॉस 1380 प्रोसेसर दिया है।
  • कैमरा : टैब S9 FE के रियर पैनल में 8 MP का सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि टैब S9 FE+ में 8MP + 8MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों टैबलेट में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए टैब S9 FE में 8000mAh की बैटरी दी गई है। जबकि टैब S9 FE+ में 10090mAh की बैटरी मिलती है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए दोनों टैबलेट में IP68 प्रोटेक्शन के साथ S Pen, Wi-Fi, ब्लूटूथ और चार्जिंग के लिए टाइप C पोर्ट दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *