AISSEE Answer Key 2024 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही AISSEE 2024 आंसर की जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी कक्षा 6 और कक्षा 9वीं के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) – 2024 के लिए शामिल हुए थे, वे AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in के जरिए आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा जनवरी महीने में आयोजित की गई थी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ के जरिए भी AISSEE 2024 की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी आंसर की देख सकते हैं. AISSEE 2024 की परीक्षा 28 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई थी. वहीं कक्षा 9वीं के लिए प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी.
आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार AISSEE 2024 का रिजल्ट परीक्षा के 6 सप्ताह बाद जारी किए जाएंगे. AISSEE 2024 के जरिए शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए सैनिक स्कूलों की कक्षा VI और IX में एडमिशन मिलेगा.
AISSEE Answer Key 2024 ऐसे करें डाउनलोड
सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो.
एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.
आंसर की चेक करें और इसे सेव करें.
ये भी पढ़ें…
शिक्षा विभाग में नौकरी की भरमार, ग्रेजुएट के लिए है बेहतरीन मौका, 80000 पाएं सैलरी
रेलवे में नौकरी कर रहे हैं सर्च, तो आपके लिए यह बढ़िया मौका, बेहतरीन है मंथली सैलरी
.
Tags: Entrance exams, Sainik School, School Admission
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 15:43 IST