ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा.सैन्य सेवा में अधिकारी बनने की इच्छा रखने वाले छात्रों की पहली पसंद सैनिक स्कूल में नामांकन लेना होता है. सैनिक स्कूल की गिनती देश के बेहतर स्कूलों की श्रेणी में की जाती है. सैनिक स्कूल तिलैया में प्रवेश लेने के लिए छात्र को कई स्तर पर अपनी प्रतिभा को साबित करना पड़ता है. तब जाकर उनका नामांकन हो पता है.
इस वर्ष राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है. सैनिक स्कूल के एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर तक निर्धारित की गई है.
उम्र सीमा और रजिस्ट्रेशन फीस
कक्षा 6 में नामांकन के लिए आवेदक की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच 31 मार्च 2024 तक होनी चाहिए, वही कक्षा 9 में नामांकन के लिए आवेदक की उम्र 13 से 15 वर्ष 31 मार्च 2024 तक होनी चाहिए. परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट पर मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन के माध्यम से लिए जाएंगे. एंट्रेंस एग्जाम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए जनरल और ओबीसी छात्र को रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 650 रुपए जमा करने होंगे. वहीं, एससी और एसटी छात्रों के लिए फीस 500 रुपए है. इसमें आवेदन करने वाले छात्र ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं.
कब होगी प्रवेश परीक्षा
सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 21 जनवरी 2024 को अलग-अलग शहरों के 186 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा के माध्यम से सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9वीं में दाखिला होगा. एंट्रेंस परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल रूप से फिट बच्चों का दाखिला सैनिक स्कूल में होता है.
परीक्षा पैटर्न
क्लास 6 के लिए कुल प्रश्नों की संख्या 125 रहेगी. जिसमें लैंग्वेज पेपर के 25 प्रश्न, मैथमेटिक्स के 50 प्रश्न, इंटेलिजेंस के 25 प्रश्न और जनरल नॉलेज के 25 प्रश्न रहेंगे. जिसकी परीक्षा दोपहर 2 से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. वही कक्षा 9 के लिए कुल प्रश्नों की संख्या 150 रहेगी. जिसमें मैथमेटिक्स के 50 प्रश्न, इंटेलिजेंस के 25 प्रश्न, इंग्लिश के 25 प्रश्न, जनरल साइंस के 25 प्रश्न और सोशल साइंस के 25 प्रश्न रहेंगे. जिसकी परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. कक्षा 6 की परीक्षा हिंदी, इंग्लिश समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में ली जाएगी. जबकि कक्षा 9 की परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी विषय में ली जाएगी.
एनडीए में सबसे अधिक कैडेट्स चयनित होने का रिकॉर्ड
सैनिक स्कूल तिलैया की स्थापना 16 सितंबर 1963 को हुई थी. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में सबसे अधिक कैडेट्स भेजने का गौरव सैनिक स्कूल तिलैया को प्राप्त है. इसके लिए लगातार डिफेंस मिनिस्टर ट्रॉफी से स्कूल को सम्मानित किया गया है.कक्षा 6 में नामांकन के लिए 120 सीटें उपलब्ध हैं जबकि कक्षा 9 में नामांकन के लिए 20 सीटें उपलब्ध हैं. कक्षा VI की क्षमता का 10% या 10 सीटें (जो भी अधिक हो) संबंधित श्रेणी के तहत लड़की उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी. कुल सीटों के. 15% सीटें अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी के लिए आरक्षित हैं, अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के लिए 7.5% और केंद्रीय सूची के अनुसार गैर क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) से संबंधित अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए 27% आरक्षित है.
.
Tags: Education, Jharkhand news, Kodarma news, Local18, School Admission
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 24:01 IST