AISSEE Result 2024 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही AISSEE 2024 का रिजल्ट जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी कक्षा 6 और 9वीं के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) – 2024 के लिए शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा देशभर में जनवरी महीने में आयोजित की गई थी.
इसके अलावा रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://exams.nta.ac.in के माध्यम से देख सकते हैं. AISSEE 2024 परीक्षा 28 जनवरी 2024 को देश भर में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. कक्षा 6 में एडमिशन के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक और कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई थी. प्रोविजनल आंसर की 25 फरवरी को जारी की गई थी. इसके लिए आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 27 फरवरी थी.
AISSEE Result 2024 ऐसे करें चेक
एनटीए AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध उस लिंक पर क्लिक करें, जहां AISSEE Result 2024 लिखा हो.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
आवश्यक विवरण दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
आपका AISSEE Result 2024 स्क्रीन पर दिकाई देगा.
AISSEE Result 2024 चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
AISSEE 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का प्रवेश एआईएसएसईई 2024 की मेरिट लिस्ट, सक्षम चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अनुमोदित मेडिकल फिटनेस, स्कूल वार, लिंग वार, श्रेणी वार (गृह राज्य और बाहरी राज्य) और मूल डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रैंक के अनुसार ई-काउंसलिंग के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
JEECUP कल जारी करेगा यूपीजेईई 2024 का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
कोल इंडिया में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बस करना है ये काम, 2 लाख मिलेगी सैलरी
.
Tags: Entrance exams, Sainik School
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 15:49 IST