04

नागकेशर का वैज्ञानिक नाम Mesua ferrea है. इसके पौधे के गुच्छ, छाल, पत्र और फल को इस्तेमाल में लाया जाता है. ये खूनी बवासीर, दस्त, खूनी दस्त, अपचन, रक्त प्रदर, मूत्राशय रोग और दर्द से राहत के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही इसके तेल को लगाने से हमारी त्वचा को भी ढेरों फायदे होते हैं. वहीं धन समृद्धि के लिए इसे शिवलिंग पर भी चढ़ाया जाता है.