SAIL Recruitment 2023 Notification: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. SAIL ने राउरकेला प्लांट में ऑपरेटर-सह-तकनीशियन (बॉयलर ऑपरेटर), ऑपरेटर-सह-तकनीशियन और अटेंडेंट-सह-तकनीशियन (ट्रेनी) सहित विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SAIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों के लिए 16 दिसंबर 2023 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के जरिए इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक और अन्य सहित विभिन्न ट्रेडों में कुल 110 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू हुई है और 16 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, वे सबसे पहले योग्यता, आयु सीमा, आवेदन और चयन प्रक्रिया, वेतन और अन्य सहित विवरण को ध्यान से पढ़ें.
SAIL में भरे जाने वाले पदों का विवरण
ऑपरेटर-कम-तकनीशियन (बॉयलर ऑपरेटर)-20 पद
ऑपरेटर-कम-तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर)-10 पद
अटेंडेंट-कम-तकनीशियन (ट्रेनी)- 80 पद
इलेक्ट्रीशियन-25 पद
फिटर-28 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स-10 पद
मशीनिस्ट-10 पद
डीजल मैकेनिक-04 पद
सीओपीए/आईटी-04 पद
आवेदन करने के लिए चाहिए ये योग्यता
ऑपरेटर-सह-तकनीशियन (बॉयलर ऑपरेटर)- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / केमिकल / पावर प्लांट / प्रोडक्शन / इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग डिसिप्लिन में 03 साल (पूर्णकालिक) के डिप्लोमा के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए. साथ ही प्रथम श्रेणी बॉयलर अटेंडेंट योग्यता सर्टिफिकेट होना चाहिए.
अटेंडेंट-कम-तकनीशियन (ट्रेनी) – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिक/कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्राम असिस्टेंट (सीओपीए)/सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी)/इलेक्ट्रीशियन / फिटर / इलेक्ट्रॉनिक्स / मशीनिस्ट / डीजल के प्रासंगिक ट्रेड में ITI (रेगुलर) के साथ मैट्रिकुलेशन का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
ऑपरेटर-सह-तकनीशियन (बॉयलर ऑपरेटर / इलेक्ट्रिकल पर्यवेक्षक): ऑपरेटर-कम-तकनीशियन (बॉयलर ऑपरेटर / इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर) के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 26600-3%-3892 रुपये के वेतनमान में एस -3 ग्रेड की सैलरी दी जाएगी.
अटेंडेंट-कम-तकनीशियन (ट्रेनी): अटेंडेंट-कम-तकनीशियन (ट्रेनी) के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के पहले वर्ष के लिए 12,900/- रुपये और दूसरे वर्ष के लिए 15,000/- रुपये का समेकित सैलरी दी जाएगी.
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
SAIL Recruitment 2023 आवेदन करने का लिंक
SAIL Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
ऐसे होगा सेलेक्शन
चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा, जिसमें 2 खंडों में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे यानी 50 तकनीकी ज्ञान पर और 50 जनरल अवयरनेस से संबंधित प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी.
ये भी पढ़ें…
मेहनत रंग लाई! नीट में हासिल की 720 अंकों में से 720 अंक, नेशनल और स्टेट लेवल में भी रहा शानदार परफॉर्मेंस
CRPF, BSF, CISF, ITBP में कांस्टेबल की कितनी होती है सैलरी, क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं?
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, SAIL
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 14:29 IST